मधुबनी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग

मधुबनी 

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगी में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गईं और ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। गनीमत यह रही कि जब ट्रेन में आग लगी तो वह पूरी तरह से खाली थी।

पुलिसकर्मी के सूचना देने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मधुबनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन में लगी आग को बुझाने में लग गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने से 3 से 4 बोगियों को क्षति पहुंची है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

रेलवे के CPRO के अनुसार, आज सुबह 09.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन के एक डब्बे में अचानक आग लग गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए सुबह 9.50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। रैक बंद थी। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सूचना मिलते ही सीनियर अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। राजकीय रेल पुलिस/रेल सुरक्षा बल घटना की जांच कर रही है।

खाली कोच में आग लगने की होगी उच्चस्तरीय जांच: सीपीआरओ
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, रेल प्रशासन द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।’

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

‘रोडशो’ करके इस बैंक में हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, शुरू की खरीदारों की तलाश

वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीते दिखा पुलिस ऑफिसर, जज ने दी ऐसी सजा

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग