बिहार में हादसा: ट्रक में घुसी कार, 3 की मौत

कटिहार 

बिहार के  कटिहार में मंगलवार तड़के करीब पांच बजे एक कार खड़े ट्रक में घुस गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के स्थित पेट्रोल पंप के पास NH-31 पर हुई।  कार सवार 4 लोग फुलवरिया बाजार से कोढ़ा (घर) लौट रहे थे।

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर को झपकी आ गई।  इससे कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने कार के अंदर देखा तो 4 में 3 लोग मृत पड़े थे, जबकि एक युवक की सांसें चल रही थी। घायल कोसदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।

मृतकों की पहचान कोढ़ा निवासी खोखा प्रसाद गुप्ता के पुत्र राम कुमार (28), अशोक गुप्ता निवासी विकास कुमार उर्फ गोलू (23) और विनोद प्रसाद साह के पुत्र  सुनील कुमार (29) के रूप में हुई है। गेड़ाबाड़ी निवासी डोमन चौधरी के पुत्र रवि चौधरी (28) की हालत गंभीर है। लोगों का कहना है कि  सुबह एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?