भरतपुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर एकजुट हुए फार्मासिस्ट | स्थाई भर्ती और समान भत्तों की उठी मांग

भरतपुर 

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर डीग और भरतपुर जिले के रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट एक साथ जुटे। शहर के प्रताप वाटिका में हुए इस आयोजन में फार्मासिस्टों ने अपनी पेशेवर भूमिका, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही स्थाई भर्ती और समान भत्तों जैसी मांगों को लेकर सरकार तक अपनी आवाज़ पहुँचाई।

डिजिटल पेमेंट में बड़ा बदलाव | अब हर ट्रांजैक्शन पर अनिवार्य होगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, जानें कब से लागू होगा ये नियम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुनील शर्मा, दवा योजना के पूर्व नोडल डॉ. दीपक सिंह सिराधना और भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती शिवानी दायमा रहे। डॉ. शर्मा ने फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताते हुए नए पद सृजित करने पर जोर दिया। वहीं, श्रीमती दायमा ने सरकार की ओर से नई भर्ती में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया, जिसे उपस्थित फार्मासिस्टों ने सराहा।

इस मौके पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में संविदा फार्मासिस्टों की स्थाई भर्ती और बेहतर मानदेय की मांग प्रमुख रही।

कार्यक्रम का विशेष क्षण तब आया जब सभी फार्मासिस्टों ने सामूहिक रूप से “फार्मासिस्ट शपथ” ली। शपथ के दौरान यह संकल्प दोहराया गया कि हर मरीज तक दवा समय पर पहुँचेगी और आमजन की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

महासंघ एकीकृत ज़िला अध्यक्ष ने मंच से ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग रखी। वहीं वरिष्ठ फार्मासिस्ट मनोज शर्मा ने अन्य संवर्गों की तरह भत्ते दिए जाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में नवनियुक्त फार्मासिस्टों का स्वागत इंद्र प्रकाश शर्मा, हेम सिंह गुर्जर और बलवीर सिंह ने किया। साथ ही दवा योजना से जुड़े कंप्यूटर ऑपरेटर और डीडीसी सहायक भी आमंत्रित रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी जल सिंह कुंतल, राजवीर सिंह और सुरेंद्र कामां ने निभाई। समापन पर सभी फार्मासिस्टों ने स्वरुचि भोजन के साथ आपसी एकजुटता का संदेश दिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट में बड़ा बदलाव | अब हर ट्रांजैक्शन पर अनिवार्य होगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, जानें कब से लागू होगा ये नियम

MLS विश्वविद्यालय की कुलगुरु सुनीता मिश्रा पर बढ़ा विवाद | इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु ने मांगा इस्तीफा, कहा- माफी काफी नहीं

रिटायरमेंट से 7 दिन पहले खुला राज | 32 साल से फर्जी डिग्री पर पढ़ा रहा था शिक्षक

रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें