CDS रावत पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला टोंक से गिरफ्तार

टोंक 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल विपिन चंद्र रावत के  हैलीकॉप्टर क्रैश में निधन के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है यह अमर्यादित पोस्ट तेजी से वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया बढ़ाते आक्रोश के बाद पुलिस एक्टिव हुई और अभद्र पोस्ट डालने वाले शख्स को टोंक से गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तार शख्स का नाम टोंक शहर के राज टॉकीज के पास रहने वाला जावाद (21) पुत्र अब्दुल नक्की खान है उसने अमर्यादित पोस्ट CDS जनरल विपिन चंद्र रावत के फोटो के साथ ट्विटर व इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जैसे ही लोगों ने इसको पढ़ा तो आक्रोश फ़ैल गया और पुलिस को इसकी शिकायत कर दी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

मामला जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के संज्ञान में आते ही सीओ टोंक चंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चार अलग टीमों का गठन करते हुए  गुरुवार को  आरोपी जवाद ख़ान को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जो पोस्ट किया गया वह काफी अमर्यादित तो था ही साथ ही लोगों की भावनाओं का आहत करने वाला भी था।  गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

एक घंटे बाद डिलीट कर दिया
मामला बढ़ता देख आरोपी ने पोस्ट को करीब एक घंटे बाद ही डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक हजारों की संख्या में लोग उस पोस्ट को पढ़ चुके थे। एसपी ने बताया कि आरोपी  जावाद कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है।  उन्होंने बताया कि रातभर जावाद की तलाश में पुलिस दबिश देती रही। आखिरकार, गुरुवार को  मोबाइल लोकेशन के आधार पर जावाद पकड़ा गया।

एसपी के अनुसार आरोपी की पृष्ठ भूमि भी खंगाल रही है कि क्या उसके द्वारा पहले भी कभी धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले या फिर अन्य तरह के अमर्यादित पोस्ट किए  गए थे। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?