जयपुर क्रिकेट लीग: 28 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला, वार्ड 80 ने सुपर ओवर में वार्ड 69 को दी पटखनी

जयपुर 

स्वाधीन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग में गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा और सांगानेर विधानसभा के अलग-अलग वार्डों के  बीच हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने-अपने वार्ड को शानदार जीत दिलाई।

विद्याधर विधानसभा के वार्ड 18 और वार्ड 22 के बीच खेले गए मैच में मैन ऑफ दी मैच योगेंद्र के शानदार खेल की वजह से वार्ड 18 ने जीत हासिल की। वार्ड 5 और वार्ड 19 के मध्य मुकाबले में वार्ड 5 ने जीत कर बढ़त बनाई। मैन ऑफ द मैच चंदन और हरफूल रहे।  वार्ड 19 के पार्षद बाबू लाल शर्मा, निवारू व्यापार मंडल के सचिव सीताराम सैनी, विद्याधर नगर विधानसभा प्रभारी धीरज शर्मा ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच अवार्ड देकर सम्मानित किया।

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 83 और वार्ड 97 के बीच मुकाबले में वार्ड 97 की टीम 7 विकेट से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच वार्ड 97 के गिर्राज यादव रहे। वार्ड 82 औऱ वार्ड 76 के मुकाबले में वार्ड 82 ने 16 रन से जीत हासिल की।  वार्ड 82 के रोहित विष्ट मैन ऑफ द मैच रहे। वार्ड 83 और वार्ड 90 के बीच मुकाबले में वार्ड 83 जीती। मैन ऑफ द मैच विकास मीना रहे।

वार्ड 81 और वार्ड 69 में वार्ड 81 को विजय मिली। मैन ऑफ द मैच वार्ड 81 के मोहित चौधरी रहे। वार्ड 76 और वार्ड 70 के मुकाबले में वार्ड 76 ने मैच जीता और मैन ऑफ द मैच निशांत रहे। वार्ड 82 और वार्ड 70 के मुकाबले में वार्ड 82 की जीत 37 रन से हुई । मैन ऑफ द मैच दीपक रहे।

वार्ड 80 और वार्ड 68 में हुए मुकाबले में सुपर ओवर में वार्ड 80 ने जीत हासिल की। और इस मैच में भी दीपक मैन आफ द मैच रहे। वार्ड 69 और वार्ड 75 में मैन ऑफ द मैच हर्षित के शानदार खेल से वार्ड 75 ने 42 रन से जीत हासिल की। वार्ड 68 के जतिन सैनी के अच्छे खेल से वार्ड 74 को 9 विकेट से हराया।

वार्ड 79 और वार्ड 73 में हुए मैच में सात विकेट से वार्ड वार्ड 73 जीता और नदीश खान मैन ऑफ द मैच रहे। स्वाधीन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुनील पारवानी ने सभी मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया। आदर्श नगर विधानसभा में तीन औऱ किशनपोल विधानसभा में चार मैच खेले गए।

Indian Railways: फर्जी कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हड़पा पौने तीन करोड़ रेलवे को मिला वापस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली

IT की रेड में मिला पूर्व IPS के घर पर खजाना, बेसमेंट में 650 लॉकर, अब तक तीन करोड़ बरामद

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा

हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75% आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक