जयपुर
स्वाधीन फाउण्डेशन के तत्वावधान में क्रिकेट का महाकुंभ ‘जयपुर क्रिकेट लीग’ (JCL -2022) का रंगारंग आगाज जयपुर में रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और जलदाय मंत्री महेश जोशी की मौजूदगी में केएल सैनी स्टेडियम, मानसरोवर पर हो गया।
जयपुर शहर के 10 क्रिकेट ग्राउंड्स पर होने वाली इस प्रतियोगिता में 350 लीग मैच होंगे तथा प्रत्येक टीम को दो मैच खेलने का मौका मिलेगा। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा मैच होंगे। पहली बार जयपुर शहर के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 250 वार्ड के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि एक साथ जब इतने खिलाड़ी मैदान पर खेलेंगे तो नौजवानों में एक अच्छा मैसेज जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वार्ड की टीमों को एकत्रित करना अपने आप में एक चुनौती है।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि जयपुर में पहली बार 250 वार्ड के खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं। जब टीमों के सिलेक्शन की बात आई तो 500 टीमें तैयार हो गईं। राजस्थान में सबसे अधिक क्रिकेट जयपुर में ही खेली जाती है। जोशी ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खेल नीति तैयार की गई है जिसके बाद बड़े पदों पर खिलाड़ियों को नौकरियां भी दी गईं। ऐसे में धीरे-धीरे प्रदेश में खेलों को लेकर माहौल तैयार हो रहा है जो एक अच्छी बात है।
उद्घाटन मैच में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहली गेंद फैंककर टूर्नामेंट की शुरुआत की। मंत्री महेश जोशी ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया और पायलट की गेंद पर शानदार शॉट लगाया। इस दौरान सचिन पायलट कहा कि महेश जोशी हमारी सरकार के मंत्री हैं। उन्हें मैं कैसे आउट कर सकता हूं। वैसे भी उन्होंने मुझे बॉलिंग कराने से पहले कहा था। ज्यादा तेज बोल मत फैंकना, तो मैंने उन्हें कहा चिंता नहीं करो।
लीग के उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व रणजी पुरुष और महिला खिलाडियों मोहम्मद असलम,पी कृष्णिया, विनोद माथुर, रोहित झालानी,रेखा शर्मा,अंजलि चोधरी,सुमिति दवे, गंगोत्री चौहान का पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने स्मृति चिन्ह और साफा पहनाकर सम्मान किया।
उद्घाटन मैच जयपुर के के. एल. सैनी स्टेडियम में वार्ड 67 और 74 कि टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में वार्ड 67 की टीम 30 रनों से विजयी रही। इस मैच में किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने भी अपना खेल दिखाया। सचिन पायलट ने उद्घाटन मैच में दोनों टीमों के मध्य टॉस कराया और खिलाड़ियों एवं टीमों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।
स्वाधीन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने शुरुआत में लीग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आंगतुकों का स्वागत किया। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुनील पारवानी ने आभार व्यक्त किया। फॉउंडेशन के सचिव मोहम्मद इकबाल ने मैचों के बारे में जानकारी दी।
विजेता टीम को मिलेंगे एक लाख
फाउंडेशन के प्रवक्ता किशोर शर्मा के अनुसार जयपुर क्रिकेट लीग की विजेता टीम को एक लाख रुपए की नकद राशि तथा ट्राफी दी जाएगी। उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए की नकद राशि तथा ट्राफी दी जाएगी। मैन ऑफ दी सीरिज का अवार्ड 21 हजार रुपए का होगा। इसके अतिरिक्त बेस्ट फील्टर बेस्ट बॉलर तथा बेस्ट बैट्समेन का अवार्ड भी दिया जाएगा।
जेसीएल के कमिश्नर अखिलेश अत्रि ने संचालन करते हुए जयपुर क्रिकेट लीग पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आरऐसी बैंड की धुन पर सभी 250 वार्डों की टीमों ने मार्च पास्ट किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश चौधरी, विधायक राकेश पारीक , विधायक अमीन कागजी, सुरेश मिश्रा सहित स्वाधीन फाउंडेशन के महेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, किशोर शर्मा एवं जयपुर के 250 वार्डो की टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सेबी के NISM और कोटा विश्वविद्यालय में समझौता | वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को मिलेगा फाइनेंस और सिक्योरिटी मार्केट का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण
- लाश पर भी सौदा! | जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में शव देने से पहले मांगे लाखों, किरोड़ी मीणा ने खोला ‘मौत का बिल’
- एन.आर. बालोत निर्विरोध चुने गए दौसा के जिलाध्यक्ष | भगवान वर्मा बने महासंघ प्रमुख, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
- सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा
- नहाने गए चार मासूम एनीकट में डूबे | तीन सगे भाई-बहनों समेत चार बच्चों की मौत से उजड़ गया गांव
- दौसा में कर्मचारी महासंघ की अहम बैठक | 26 अक्टूबर को होगा जिला अध्यक्ष का चुनाव
- सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
- हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: लोन डिफॉल्ट का बोझ कर्मचारी पर नहीं डाला जा सकता, बैंक को करनी होगी ग्रेच्युटी अदा
- RPSC के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा | सोशल मीडिया पर वायरल जाली दस्तावेज़ से मचा हड़कंप, FIR दर्ज
- कौन बनेगा भारत का नया CJI? | केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट में उत्तराधिकारी के नाम पर मंथन तेज़
