RCB ने मुंबई को 54 रन से हराया ; हर्षल ‘पर्पल’ पटेल की हैट्रिक

ध्रुव गुप्ता | खेल संवादाता 

दुबई में रविवार को RCB और MI का रोमांचक मुकाबला रहा। टॉस हारकर RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। विराट ने 40 गेंद में 51 रन बनाए और अपने टी 20 करियर में 10000 रन भी पूरे किए।  मैक्सवेल ने भी अच्छी स्ट्राइक रेट से तेज अर्धशतक जड़ा।

जवाब में मुंबई11 गेंद शेष रहते 111 रन पर सिमट गई। 12 अंक प्राप्त करके आरसीबी क्वालिफिकेशन के नज़दीक आ गई। आरसीबी 12 अंक के साथ तीसरे नम्बर पर है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई सातवीं स्थान पर आ गई। एक सीजन में पहली बार आरसीबी ने मुंबई को दोनों मैच में पराजित किया।

टर्निंग प्वाइंट
चेस करते हुए मुंबई ने अच्छी शुरुआत की। पर दसवें ओवर में ईशान किशन ने मैक्सवेल की गेंद पर शॉट लगाया और गेंद सीधे नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े रोहित शर्मा पर तेजी से जा लगी। अगली गेंद पर रोहित ने एक शॉट लगाया और सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े देवदत्त पाडिकाल पर अपना कैच थमा बैठे। अगले ही  ओवर में चहल की गेंद पर ईशान किशन एक शॉट लगाते हुए अपना कैच हर्षल पटेल को दे बैठे। 7.5 पर चल रही रिक्वायर्ड रेट 2 ओवर में ही 9.5 से 10 तक पहुंच गई। 15 वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए और आधी मुंबई 97 पर आउट हो गई।

हर्षल की यादगार हैट्रिक
मैच में RCB के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट चटकाए। पटेल ने हार्दिक पंड्या (3), किरोन पोलार्ड (7) और राहुल चाहर (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। हर्षल RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे। वहीं IPL इतिहास की यह 20वीं हैट्रिक रही।

17 वें  ओवर में पर्पल कैप विजेता हर्षल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने पोलार्ड , हार्दिक ,चाहर के विकेट लिए। हर्षल पटेल ने 5.37 की इकोनॉमी के साथ 4 विकेट लिए ।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 54 रनों से हरा दिया है आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए जवाब में मुंबई की पूरी टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई

मैच में मिली जीत के साथ ही RCB 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस हार के साथ ही सातवें स्थान पर आ गई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?