REET Exam: ये वो चप्पल है जो 6 लाख में बेची गई, यहां जानिए क्यों खास है ये

बीकानेर 

जी हां! यह वो चप्पल है जो राजस्थान में  REET Exam में नकल करने के लिए 6 – 6 लाख में बेची गई। राजस्थान पुलिस को एक ऐसा गिरोह बीकानेर जिले में हाथ लगा है जो  6 – 6 लाख में ये चप्पलें बेच रहा था। अभी तक 25 लोगों को ऐसी चप्पलें बेचने की बात सामने आई है। सीकर और नवागढ़ में भी ऐसी चप्पलें बेचने का मामला सामने आया है

पुलिस ने ऐसी चप्पलें बेचने वाले नकल गिरोह के शातिर मुखिया समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस चप्पल गिरोह की चप्पलों की खासियत है कि इसमें एक डिवाइस लगी है। यह गिरोह डिवाइस लगी चप्पल के जरिए परीक्षा में नकल कराने डील कर रहा था। पुलिस ने डिवाइस लगी चप्पल बरामद की है। नकल कराने के लिए  यह एक चप्पल 6 लाख रुपए  में बेची गई थी। अभी तक डिवाइस लगी यह चप्पल 25 लोगों को बेचने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है।

गैंग के सदस्यों ने चप्पल की एक डिवाइस फिट की थी। इसे ब्लूटूथ के जरिए मिनी इयरफोन (जो कान में था) से कनेक्ट कर रखा था। इस इयरफोन के जरिए सभी सवालों के उत्तर मिलने वाले थे। यह स्किन कलर का इयरफोन इतना छोटा होता है कि पकड़ में नहीं आता।

पकड़े गए लोगों में सरकारी स्कूल का लैब असिस्टेंट भी शामिल
बीकानेर में गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर चप्पल गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के सरगना तुलछीराम कालेर से पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़े गए  पांच लोगों में एक सरकारी स्कूल का लैब असिस्टेंट है। वहीं तीन परीक्षार्थी पकड़े गए  हैं। इन तीन परीक्षार्थियों में एक महिला परीक्षार्थी भी शामिल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पकड़े गए ओम प्रकाश, मदन, त्रिलोक और गोपाल चुरू के रहने वाले हैं। एक आरोपी तुलसीराम कलेरा को नामजद किया गया है। वह पहले भी नकल के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। कलेरा बीकानेर में कोचिंग संस्थान चलाता था

किशनगढ़ में ढाई लाख में बिकी चप्पल, एक गिरफ्तार  
किशनगढ़ में ढाई लाख रुपए की ऐसी चप्पल बिकने की सूचना मिली है। पुलिस ने ऐसी चप्पल पहनकर परीक्षा देने पहुंचे अएक भ्यर्थी को किया गिरफ्तार है।

सीकर में भी डिवाइस वाली चप्पल
सीकर जिले नीमकाथाना में रीट परीक्षा में नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैआरोपी से दो ब्लू टूथ और चप्पल में सेट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल सिम बरामद हुई

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?