दुबई
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी। विराट कोहली बने सुपरहीरो, जिन्होंने नाबाद 100 रन ठोककर न सिर्फ शतक पूरा किया, बल्कि टीम इंडिया को धमाकेदार जीत भी दिलाई। विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 51वां शतक रहा। भारत ने 242 रनों के टारगेट को 42.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का करारा बदला लेते हुए भारतीय टीम ने 242 रनों के लक्ष्य को 45 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम पूरे मैच में संघर्ष करती दिखी, लेकिन विराट कोहली के तूफान के आगे उनकी एक न चली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता कर ली है. अगर न्यूजीलैंड 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ कन्फर्म हो जाएगा।
मैच का पूरा हाल
🔹 पाकिस्तान की पारी – पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 241 रन बनाए।
🔹 भारत की जवाबी पारी – विराट कोहली की कप्तानी पारी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कर दिया बेबस!
🔹 जीत के हीरो – विराट कोहली (100*), 7 चौकों की मदद से शतक जड़ा और भारत को जीत तक पहुंचाया।
🔹 सेमीफाइनल में एंट्री लगभग तय – टीम इंडिया ने इस जीत के साथ अपनी सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की कर ली है
पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार मिली थी और अब भारत से भी हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
शक्तिकांत दास बने PM मोदी के नए ‘रणनीतिक सहयोगी’, बने प्रिंसिपल सेक्रेटरी 2
PNB का नया घोटाला: क्या बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
