ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, UAE और ओमान में खेले जाएंगे मैच

टी20 वर्ल्ड कप

BCCI द्वारा भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को यूएई और ओमान में शिफ्ट करने के बाद  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) ने अब टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नमेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना के चलते इसे भारत से बाहर शिफ्ट करने का फैसला किया गया। टी20 वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट जरूर कर दिया है, लेकिन इस टूर्नामेंट की मेजबानी BCCI के पास ही रहेगी।

प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह | नई हवा ने की विशेष व्यवस्था
इस बीच
टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाय यूएई में कराने के फैसले के बाद UAE में रहने वाले प्रवासी भारतीय जबरदस्त उत्साह से भर गए हैं। वे इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनके उत्साह को देखते हुए ‘नई हवा’ ने तय किया है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर हर महत्वपूर्ण खबर उन तक समय पर पहुंचे। ‘नई हवा’ ने प्रवासी भारतीयों के अनुभवों को भी आमंत्रित किया है। इन अनुभवों का नई हवा में सचित्र प्रकाशन भी किया जाएगा। वे अपने अनुभव ok@NaiHawa.com पर  email कर सकते हैं। या  हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने अनुभव  पोस्ट कर सकते हैं।

4 स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप के तहत होने वाले मुकाबलों का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में आठ क्वॉलिफाइंग टीमें होंगी। इन्हें ओमान और यूएई में बांटा जाएगा। इसमें से चार टीमें सुपर 12 का हिस्सा बनेंगी। ये टीमें पहले से क्वॉलिफाइ कर चुकीं आठ टीमें के साथ मुकाबले खेलेंगी। प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा

भारत में आयोजन न होने से निराश है आईसीसी
आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, ‘हमारी प्राथमिकता टी-20 वर्ल्ड कप को सुरक्षित रूप से आयोजित कराना है
हालांकि भारत में इसका आयोजन न होने से हम निराश हैं हम बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फैंस क्रिकेट के शानदार इवेंट का लुत्फ उठा सकें

यह बोले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, ‘बीसीसीआई यूएई और ओमान में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है
हमें ज्यादा खुशी होती अगर यह भारत में होता, लेकिन कोविड-19 की कंडीशन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है बीसीसीआई  इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करता रहेगाबीसीसीआई इसके लिए पूरी तरह तैयार है

5 साल बाद होगा वर्ल्ड टी-20
ICC के कैलेंडर में वर्ल्ड टी-20 हर दो साल पर होने वाला टूर्नामेंट है। लेकिन, इस बार इसका आयोजन पांच साल बाद होना है। 2020 में यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होना था। लेकिन, कोरोना के कारण उसे टाल दिया गया। 2021 का मेजबान भारत था। लेकिन, BCCI ने कोरोना और टैक्स को देखते हुए टूर्नामेंट को UAE और ओमान में शिफ्ट करने का फैसला किया है।

आईपीएल 2021 के मैच भी किए थे बाहर शिफ्ट
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भी यूएई में शिफ्ट करने की घोषणा की थी। कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 को गत चार मई को स्थगित कर दिया गया था। अब इसके बचे हुुए मैचों का आयोजन सितंबर—अक्टूबर में यूएई में होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड इसका शेड्यूल जारी कर सकता है।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?