अब प्रवासी भारतीय विदेश में रहते हुए भी करा सकेंगे ड्राइविंग परमिट का नवीनीकरण

नई दिल्ली 

अब प्रवासी भारतीय विदेश में रहते हुए भी अपने अन्तरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट का नवीनीकरण करा सकेंगे। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जिनका ड्राइविंग परमिट विदेश में रहते हुए समाप्त हो गया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए अब अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट-आईडीपी जारी करने की सुविधा देने के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्रालय के अनुसार विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए इसके नवीनीकरण की पहले कोई सुविधा नहीं थी। मंत्रालय ने कहा है कि अब, भारतीय नागरिक विदेशों में भारतीय दूतावासों और मिशन के माध्यम से नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन भारत में वाहन पोर्टल के माध्‍यम से किए जाएंगे।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS