भारत का सबसे बड़ा 51वां फिल्मोत्सव 16 जनवरी से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित होगा।
यह फिल्मोत्सव एशिया का सबसे पुराना और भारत का सबसे बड़ा फिल्मोत्सव माना जाता है। अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-आईएफएफआई में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार कोरोना को ध्यान में रखते हुए को ध्यान में रखते हुए इस बार का फिल्म महोत्सव भारत का पहला ‘हाइब्रिड’ फिल्म महोत्सव होगा।
आईएफएफआई, इस वर्ष दर्शकों के लिए ओटीटी मंच पर अपने कुछ कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसके अलावा, फिल्मोत्सव में मास्टरक्लास, वार्ता सत्र, लाइव टेलीकास्ट, ओटीटी मंच पर स्क्रीनिंग, प्रश्नोत्तर सत्र और फिल्म मूल्यांकन सत्र भी होंगे।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com