मकर संक्रांति पर दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, लावारिस बैग से मिला IED बम

नई दिल्ली 

मकर संक्रांति के दिन देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश शुक्रवार को नाकाम कर दी गई पुलिस ने आज पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी इलाके से IED (Improvise explosive device) बम बरामद किया जिसे एक गड्ढे में ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया गया

पुलिस का कहना है कि एक बड़ी आतंकी घटना की साजिश थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है। जिस दुकान के बाहर स्कूटी पर यह संदिग्ध बैग रखा था उस दुकानदार और आस-पास के लोगों की सजगता की वजह से इस बैग की जानकारी सही समय पर पुलिस को दी गई। जिससे एक बड़ा हादसा टाल दिया गया।

इस इलाके में लोगों को जैसे ही एक बैग में बम जैसी संदिग्ध वस्तु दिखाई दी तक अफरा-तफरी मच गई। बम की सूचना पर पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद NSG की टीम और बम डिस्पोजल की टीम भी पहुंची इनकी जांच में वह IED (Improvise explosive device) बम निकला

IED (Improvise explosive device) को  एक बड़े गड्ढे में ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हिंट दिया था इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाकर एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था इसी गड्ढे में आईईडी को ब्लास्ट कराया गया स्पेशल सेल की टीम मामले में एक्टिव हो गई है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि आखिर किसने बैग में IED रखा था वह इसे कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जाना था

दिल्ली पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी बताया गया था कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है अधिकारियों के मुताबिक, सूचना के बाद इलाके के लोगों को घटनास्थल की ओर न आने की हिदायत दी गई साथ ही इलाके को घेर भी लिया गया है फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है

पुलिस सीसीटीवी फुटैज को भी खंगाल रही है, ताकि शख्स की पहचान में आसानी हो। यही नहीं दिल्ली की अन्य मंडियों औऱ भीड़-भाड़ वाले इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच गाजीपुर मंडी को भी खाली करवा दिया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?