बज गया चुनाव का नगाड़ा: यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें किस राज्य में कब होंगे

नई दिल्ली 

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान शनिवार को कर दिया गया उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर वे राज्य हैं जहां ये चुनाव होंगे आज चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा के साथ ही  आज से ही विधानसभा चुनाव का नगाड़ा बज गया इलेक्शन डेट्स की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। 

सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव
पांच राज्यों में चुनाव सात फेज में होंगे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होगा। शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश से होगी। चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
पहला चरण: 10 फरवरी
उत्तर प्रदेश
दूसरा चरण: 14 फरवरी
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा
तीसरा चरण: 20 फरवरी
उत्तर प्रदेश
चौथा चरण: 23 फरवरी
उत्तर प्रदेश
पांचवा चरण: 27 फरवरी
उत्तर प्रदेश, मणिपुर
छठवां चरण: 3 मार्च
उत्तर प्रदेश, मणिपुर
सातवां चरण: 7 मार्च
उत्तर प्रदेश

18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में लेंगे हिस्सा 
उम्मीद की जा रही है कि इस बार सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के साये में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे
इन सभी राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल अगले दो से तीन महीने में पूरा हो रहा है। CEC सुशील चंद्र ने चुनावों की तिथि घोषित करते हुए कहा कि 18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं। सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा।

एक घंटे ज्यादा मिलेगा
एक अहम ऐलान में चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है ऐसा कोरोना की वजह से किया गया है. चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जाएगी

15 जनवरी तक कोई रोड शो नहीं 
चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीें निकाला जाएगा।

उत्तर प्रदेश में मिला था भाजपा को भारी बहुमत
उत्तरप्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा+ को 325 सीटें मिली थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में 80 सीटों में से भाजपा प्लस को 64 सीटें मिली थीं। दोनों ही चुनावों में सबसे खराब परफॉर्मेंस कांग्रेस की थी। जिसे 2017 के विधानसभा चुनाव में उसे 7 सीटें और 2019 लोकसभा चुनाव में महज एक सीट मिली थी।

अब पंजाब में बदल गया सीन
पंजाब में  कैप्टन अमिरंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने 10 साल से सत्ता में रहे अकाली दल और बीजेपी की जोड़ी को सत्ता से बेदखल कर दिया था117 सीटों वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मोदी लहर को नाकाम करते हुए 77 सीटें जीती थी जबकि अकाली दल को 15 सीटें मिली थीबीजेपी 03 सीटें ही जीत सकी थीआम आदमी पार्टी ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़कर  20 सीटें जीतकर सभी को हैरान कर दिया था लेकिन अब सीन पूरा बदल चुका है कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी है, अब उन्होंने नई पार्टी गठन कर ली है और अब उनकी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है

उत्तराखंड में मुख़्यमंत्री बदलती रही भाजपा
उत्तराखंड में  बीजेपी अपने दम पर सरकार में आई थी यहां 70 सीटों में से बीजेपी ने 56 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 11 सीटें आई थी उत्तराखंड में बीजेपी पिछले 5 साल में 3 सीएम बदल चुकी हैबीजेपी ने यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाई कुछ महीनों बाद तीरथ सिंह रावत सीएम बने तो एक बार फिर उन्हें हटाकर पुष्कर सिंह धामी को पार्टी ने सीएम बनाया है

गोवा में यह थी स्थिति
गोवा में  40 विधानसभा सीट हैं
  पिछले चुनाव में इस राज्य में कांग्रेस 17 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी के खाते में 13 सीटें आई थी अन्य के खाते में 9 सीटे आई थी और एनसीपी के खाते में 1 सीट गई थी 2017 में यहां किसी पार्टी को बहुमत न मिलने के बाद बीजेपी ने दूसरी पार्टियों के सहयोग से सरकार बनाई थी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?