मोदी की सुरक्षा में चूक: DGP को हटाया, वीके भावरा को मिली पंजाब पुलिस की कमान, राजस्थान में भरतपुर के हैं भावरा

चंडीगढ़ 

5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब के कार्यवाहक DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और फिरोजपुर के SSP हरमनदीप हंस को शनिवार को हटा दिया गया। अब पंजाब पुलिस की कमान 1987 बैच के IPS अफसर वीके भावरा को सौंपी गई है। वीके भावरा राजस्थान में भरतपुर   जिले के बयाना के रहने वाले हैं।  पंजाब के कार्यवाहक DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय प्रधानमंत्री मोदी के फिरोजपुर दौरे में हुई सुरक्षा चूक को लेकर लगातार निशाने पर थे।

पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले को पंजाब का नया DGP नियुक्त किया गया है। वहीं  फिरोजपुर के SSP पद से हटाए गए हरमनदीप हंस की जगह नरिंदर भार्गव को फिरोजपुर  का नया SSP बनाया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को इन नामों पर मुहर लगाई।

पंजाब के नवनियुक्त DGP वीके भावरा राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना के निवासी हैं। और इनके पिता गोपालराम भावरा स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। वीके भावरा के छोटे भाई योगेश भावरा राजस्थान में वरिष्ठ पत्रकार हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?