स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पिलाया काढ़ा

भरतपुर 

स्वदेशी जागरण मंच भरतपुर के बैनर तले राष्ट्रीय स्वसेवक  संघ के सौजन्य से कार्यकर्ताओं द्वारा आरके पुरम (पक्काबाग़ )अछनेरा रोड भरतपुर पर कोरोना के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया इस मौके पर कोरोना से बचाव हेतु और होम्योपैथिक मेडिशन आर्सेनिक एलम्ब-30 व मास्क लगाने, दो गज दूरी रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, अपनी बारी आने पर वैक्सीन लेने आदि के प्रति जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें

लगभग 300 लोगों ने काढ़ा पीकर अभियान का लाभ लियाइस अवसर पर संघ व मंच के कार्यकर्ता सौरभ राजपूत, सतीश दीक्षित, परशुराम शर्मा, हरिओम हरि, गीतम शर्मा इत्यादि ने अभियान में सहयोग किया