दौसा
जिला खण्डेलवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में दौसा में हुई अखिल भारतीय खण्डेलवाल महासभा की कार्यकारिणी की मीटिंग में शैक्षणिक और सामाजिक विषयों पर कई फैसले किए गए। साथ में तय किया गया कि बिना कारण सम्बन्ध विच्छेद के कगार पर पहुंच चुके जोड़ों को एक करने की कोशिश की जाए। बैठक में महिलाओं और प्रतिभाशाली बच्चों को लेकर भी मंथन हुआ। समाज के दानवीरों ने समाजोत्थान के लिए लाखों रुपए की राशि की घोषणा भी इस दौरान की। सन्त सुन्दरदास स्मारक आगरा रोड दौसा पर हुई इस मीटिंग की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता तूंगा वालों ने की।
महासभा के चुनाव के लिए अब ऑन लाइन वोटिंग
कार्यकारिणी की मीटिंग के संयोजक मनोहर लाल गुप्ता ने बताया कि सभी कार्यकारिणी सदस्यों के सुझाव के बाद महासभा के चुनाव पारदर्शी तरीके से कराने के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। समाज की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए 200 महिलाओं को प्रतिवर्ष आवश्यकतानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।
सम्बन्ध विच्छेद के कगार पर पहुंच चुके जोड़ों को एक करने के लिए बनेगी कमेटी
मीटिंग में महासभा ने तय किया कि बिना किसी वजह के सम्बन्ध विच्छेद के कगार पर पहुंच चुके जोड़ों को एक करने की दिशा में ठोस काम किया जाए। इसके लिए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने ऐसे जोड़ों को एक करने के लिए राष्ट्रीय स्तर व स्थानीय स्तर की कमेटियों के तालमेल से सम्बन्ध विच्छेद निवारण समिति का गठन करने की घोषणा की।
समाज के उत्थान के लिए दानवीरों ने की 55 लाख की घोषणा
कार्यकारिणी की मीटिंग में समाज के उत्थान हेतु समाज के दानदाताओं ने 55 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। संयोजक मनोहर लाल गुप्ता के निवेदन पर स्वागताध्यक्ष रमेश चन्द्र खण्डेलवाल मण्डावर ने महासभा को 11 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1 लाख रुपए की सहयोग राशि दी। इस पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने उनका सम्मान करते हुए आजीवन संरक्षक बनाने की घोषणा की। स्वागत मंत्री द्वारका प्रसाद पीलवा ने 31 हजार की सहयोग राशि दी।
अखिल भारतीय स्तर पर इन प्रतिभाओं को मिलेंगे सन्त सुन्दरदास अवार्ड
मीटिंग में रामजीलाल अजय खण्डेलवाल एडवोकेट ने घोषणा की कि खण्डेलवाल समाज के छात्र छात्राएं जो भी सीए में जो आल इण्डिया रेंक लाएंगे व आई.आई.एम. अहमदाबाद से एमबीए में एडमीशन लेंगे उनको अखिल भारतीय स्तर पर सन्त सुन्दरदास अवार्ड उनकी पुत्री तन्वी खण्डेलवाल व पुत्र यश खण्डेलवाल सीए दौसा के द्वारा दिए जाएंगे।
‘सुन्दर दर्शन’ पुस्तिका का विमोचन
मीटिंग के संयोजक मनोहर लाल गुप्ता ने बताया कि दौसा में जन्मे सन्त सुन्दरदास के जीवन के बारे में सन्त सुन्दरदास जन्म भूमि विकास संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘सुन्दर दर्शन’ पुस्तिका का महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने विमोचन किया। उन्होंने बताया कि पुस्तक में सन्त सुन्दरदास जी द्वारा किए गए चमत्कार का पूर्ण उल्लेख है। इस अवसर पर पुस्तिका के मुख्य सम्पादक गोपाल अनुज व सह सम्पादक सन्तोष बडाया दौसा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
भव्य तरीके से निर्मित हो रहा है सन्त सुन्दरदास पैनोरमा
संयोजक मनोहर लाल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए का भव्य निर्मित सन्त सुन्दरदास पैनोरमा बनाया जा रहा है। सन्त सुन्दरदास जन्म भूमि विकास संस्थान के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है। समिति के सहयोग से तथा धरोहर संरक्षरण नगर परिषद के सहयोग से लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। समिति के माध्यम से लालसोट रोड पर स्थित सुन्दरददास जी की माता के मठ का भी संरक्षण एवं विकास किया जा रहा है।
इनका हुआ अभिनन्दन
मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता, स्वागताध्यक्ष रमेश चन्द्र खण्डेलवाल मण्डावर वाले, स्वागत मंत्री द्वारका प्रसाद पीलवा वाले, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष विजय खण्डेलवाल, प्रधानमंत्री नरेश रावत, कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार खण्डेलवाल अहमदाबाद, आजीवन संरक्षक नरेन्द्र जसोरिया, संरक्षक रामरतन घीया, कोषाध्यक्ष सियाराम खण्डेलवाल, कार्यालय मंत्री रामकिशोर खूंटेटा व अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दौसा जिला आयोजन समिति के संयोजक मनोहरलाल गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश काठ, दौसा जिले के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, दौसा जिला खण्डेलवाल वैश्य विकास समिति अध्यक्ष रतनलाल डंगायच व जिले के पदाधिकारीगण, सन्त सुन्दरदास स्मारक समिति के मुख्य संरक्षक लक्ष्मीनाराण मेठी, संरक्षक दामोदर चांदपुर व इनके पदाधिकारी, समस्त तहसील के अध्यक्ष व इनके पदाधिकारी तथा दौसा जिला खण्डेलवाल समाज के सभी आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व दुपट्टे पहना कर अभिनन्दन किया गया। मीटिंग में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने सन्त सुन्दरदास व बलरामदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खण्डेलवाल समाज के ध्वज गान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया।
मीटिंग में कार्यक्रम संयोजक मनोहर लाल गुप्ता और 80 वर्ष से ऊपर के समाज के समाज सेवकों का भी सम्मान किया गया। मीटिंग में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज हित के लिए विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग को सफल बनाने हेतु दौसा जिले के खण्डेलवाल समाज की गठित समस्त आयोजन समिति को सम्मानित किया गया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
- चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
- तेज धमाके से हिली दो मंजिला इमारत | जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल