भरतपुर में गायों को हरा चारा खिलाकर मनाया वैश्य महासम्मेलन ने अपना स्थापना दिवस

भरतपुर 

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन भरतपुर शाखा ने अपना 8वां स्थापना दिवस काली बगीची स्थित गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर मनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने महासम्मेलन के संस्थापक स्व. रामदास अग्रवाल का स्मरण करते हुए कहा कि रामदास जी द्वारा रोपा गया वैश्य समाज का अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन रूपी यह पौधा वट वृक्ष बन चुका है। अग्रवाल ने कहा कि देश ही नहीं इस वृक्ष की शाखाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी इस संगठन ने पीड़ित लोगों की सेवार्थ कई कार्य किए।

इस दौरान अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, जिला महामंत्री अनिल लोहिया, ललित माहेश्वरी, रविकांत गुप्ता, संतोष खंडेलवाल, तरूण गोपालिया, डॉ.अंकित बंसल, डॉ.प्रतीक बंसल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। गोशाला संचालक बंटी प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?