भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान प्रतापगढ़ के डॉ. रामबोध पाण्डेय को ‘महारथी कर्ण’ पुस्तक पर तथा महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान कुशीनगर के डॉ. व्यासमणि त्रिपाठी को ‘कविता की नयी संवेदना’ पुस्तक पर (दो लाख), महादेवी वर्मा सम्मान प्रयागराज के डॉ.रतन कुमार वर्मा को ‘महिला सशक्तिकरणः चिन्तन की नई दिशाएं’ पुस्तक पर, फिराक गोरखपुरी सम्मान जालौन के डॉ.अंजना सिंह सेंगर को ‘अगर तुम मुझसे कह देते’, भिखारी ठाकुर भोजपुरी सम्मान चंदौली के जयशंकर प्रसाद द्विवेदी को ‘आखर आखर गीत’ पुस्तक पर, बनादास अवधी सम्मान सुलतानपुर के पवन कुमार सिंह को ‘मंगल होइ बिहान’ पुस्तक पर, कुम्भनदास ब्रजभाषा सम्मान मथुरा के अंजीव अंजुम को ‘जे बतियॉ यमुना के जल की’ पुस्तक पर तथा ईसुरी बुन्देली सम्मान कानपुर के डॉ. दया दीक्षित को ‘फाग लोक के ईसुरी’ पुस्तक पर (एक लाख रू.), हिंदुस्तानी एकेडेमी युवा सम्मान मीरजापुर के शुभम श्रीवास्तव को ‘गीत लड़ेंगे अंधियारों से’ पुस्तक पर तथा चित्रकूट के अनिल कुमार निलय को ‘लाकडाउन पाजिटिव’ पुस्तक पर (11 हजार) के पुरस्कारों की संस्तुति की गई है। एकेडेमी अध्यक्ष ने बताया कि अभी मूल्यांकन हुआ है। सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी और उसके बाद पुरस्कृत करने का दिन निर्धारित होगा।