लखनऊ
अब सामान्य स्थिति में गर्भ में पल रहे नवजात का हाल जानने के लिए बार-बार अल्ट्रासाउंड और दूसरी जांचों की जरूरत नहीं पड़ेगी। नवजात के दिल की धड़कन और उसकी गतिविधियों समेत दूसरी समस्याओं को छोटे से उपकरण की मदद से घर पर ही जाना जा सकेगा। तकनीक की मदद से प्रसूताओं को आसान इलाज मिल सके, इस दिशा में चल रहे शोध में डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) को बड़ी सफलता मिली है।
एकेटीयू के सेंटर आफ एडवांस स्टडीज (सीएएस) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एल्गारिद्म की मदद से यह उपकरण तैयार किया है। इसकी मदद से शिशु के दिल की धड़कन और उसकी गतिविधियों (हाइपोक्सिया) आदि जैसी समस्या को छोटे से उपकरण की मदद से घर पर ही जाना जा सकेगा। इस दिशा में चल रहे शोध में डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
ग्रामीण इलाकों के लिए होगा वरदान
ग्रामीण इलाकों में जहां डाक्टरों और चिकित्सा सुविधाओं की कमी है, वहां गर्भस्थ की जान का जोखिम बना रहता है। इसके चलते प्रसूता को तमाम जांचों व चिकित्सीय प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है। नए उपकरण के बाजार में आने से इन क्षेत्रों में भ्रूण के स्वास्थ्य की जांच आसान हो जाएगी। अभी गर्भवती को शिशु के स्वास्थ्य का हाल लेने के लिए कई बार निजी केंद्र में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है। इसके चलते प्रसूता को तमाम जांचों और चिकित्सीय प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है।
एक बार की अल्ट्रासाउंड जांच में करीब एक हजार रुपए खर्च होते हैं। ज्यादातर सीएचसी और पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है। ऐसे में यह सस्ता उपकरण ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल में बड़ी मदद कर सकता है। नए उपकरण के बाजार में आने से इन क्षेत्रों में भ्रूण के स्वास्थ्य की जांच आसान हो जाएगी।
सेंटर फार एडवांस स्टडीज के वैज्ञानिकों की टीम ने फीटल हार्ट रेट (एफएचआर) का उपयोग करके उपकरण तैयार किया। प्रक्रिया के तहत डाप्लर और सेंसर की मदद गर्भस्थ शिशु से सिग्नल के रूप में डाटा कलेक्शन किया गया। जिसके बाद उपकरण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एमएल तकनीक से गर्भस्थ शिशु के दिल की धड़कन के बारे में सटीक जानकारी मुहैया कराता है।
अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हुआ शोध
सीएएस के निदेशक डा. एमके दत्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जनरल एलसीवियर में शोध प्रकाशित हुआ। देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण चेक गणराज्य के एक अस्पताल की 500 से अधिक प्रसूताओं पर शोध के तहत इस उपकरण का उपयोग किया गया, जिसमें बेहद सार्थक परिणाम सामने आए हैं। चूंकि इसकी कीमत काफी कम होगी, इसलिए क्लिनिकल ट्रायल के बाद इसे सरकारी प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक पहुंचाने का प्रयास होगा।
ये हैं उपकरण की खासियत
- इस उपकरण के दुरुपयोग की संभावना नहीं होगी, क्योंकि इससे भ्रूण के लिंग का पता नहीं लगाया जा सकता।
- डाटा कलेक्शन की प्रक्रिया दस सेकेंड की होगी।
- उपकरण प्रसूता के दिल की धड़कन, कमरे में चल रहे पंखे, एसी व अन्य आवाज को प्रक्रिया के दौरान फिल्टर कर हटा देता है और सिर्फ बच्चे से लिए गए सिग्नल पर ही काम करता है।
- क्नीनिकल ट्रायल के बाद इस उपकरण की बाजार में कीमत अधिकतम पांच हजार से दस हजार रुपये होने की उम्मीद है।
प्रतिक्रिया और सुझाव देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
इस दिशा में काफी गहन अध्ययन
एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का कहना है कि आई और एमएल तकनीक के जरिए सीएएस इस दिशा में काफी गहन अध्ययन कर रहा है। सामने आया यह परिणाम न सिर्फ बड़ी उपलब्धि है बल्कि स्वस्थ भारत की शुरुआत का संकेत भी है।
यह उपकरण काफी कारगर साबित हो सकता है
डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान की एसोसिएट प्रोफेसर डा. मालविका मिश्रा के अनुसार इंट्रा यूट्राइन डेथ (आइयूडी) यानी गर्भ में ही बच्चे की मृत्यु के मामले अक्सर आते हैं। ऐसे मामलों में प्रसूता को इस बात का भ्रम रहता है कि बच्चे का मूवमेंट हो रहा है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए यह उपकरण काफी कारगर साबित हो सकता है। प्रसूताओं के लिए यह काफी उपयोगी कहा जा सकता है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
