गांधीधाम
भरतपुर जिले के भुसावर उपखण्ड के गांव छौंकरवाडा कलां निवासी तथा किरण ग्रुप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता व एम.डी. महेशचन्द गुप्ता के सौजन्य से गांधीधाम के सेक्टर-4 स्थित ओस्लो अंबाजी मन्दिर (लीलाशाह आश्रम) पर नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन गुजराज के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं गीता मनीषी आश्रम के महामण्डलेश्वर ज्ञानानन्द महाराज ने किया।
किरण ग्रुप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता व एम.डी. महेशचन्द गुप्ता ने अपने पिता एवं एन.आर.गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एन.आर.गुप्ता से मानव सेवा की प्रेरणा लेकर कोरोना महामारी से मानव जीवन रक्षा और रोगियों को ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है। इस अवसर पर राजयपाल ने कहा कि मानव सेवा ईश्वर की सेवा के बराबर है।
गीता मनीषी आश्रम के महामण्डलेश्वर ज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि धरती के प्राणियों का जीवनदाता है जो जीवन बचाता है या बचाने में तन, मन व धन से सहयोग करता है। वह ईश्वर का परम भक्त एवं देशभक्त कहलाता है,साथ ही वह मानवसेवी व समाजसेवी की श्रेणी में आता है।
उन्होंने कहा कि भारत सहित अन्य देशों में साल 2020 से कोरोना महामारी का प्रकोप छाया हुआ है,जिसमें निःस्वार्थ भाव से भामाशाह व समाजसेवी सहित अन्य लोगों ने मानव जीवन की रक्षा को सरकार व आमजन की दिल खोल कर मदद की। किरण ग्रुप एवं अग्रवाल समाज ने गांधीधाम में आमजन की मदद एवं कोरोना की तृतीय लहर को को देखते हुए आक्सीजन प्लांट लगवाया, जो मानव सेवा की धर्म की श्रेणी में आता है।
उद्घाटन कार्यक्रम में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती निमाबेन आचार्य, लोकसभा सदस्य विनोद भाई चावडा, विधायक श्रीमती मालती बहिन माहेश्वरी, कच्छ के जिला कलक्टर श्रीमती प्रवीणा डीके, दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट अध्यक्ष सण्केण्मेहता, नगर पालिका गांधीधाम के चेयरमेन इशिता टिलवानी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण ग्रुप के संस्थापक एन आर गुप्ता ने की। कार्यक्रम में कच्छ व गांधीधाम के अलावा गुजरात प्रान्त में रहे रहे राजस्थान प्रवासी परिवार भी शामिल हुए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
