मुम्बई
इंस्टाग्राम ने कंगना रनौत की उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें कंगना ने खुद को कोरोना होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की थी और कोरोना संक्रमितों की हौसलाफजाई करते हुए कहा था कि मैं इस कोरोना को ध्वस्त कर दूंगी। आप इससे डरें नहीं। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम द्वारा उनकी यह पोस्ट हटाने पर कहा- ‘यहां कोविड फेन क्लब! कमाल है!’ आपको बता दें कि कंगना का ट्विटर अकाउंट पहले ही सस्पेंड हो चुका है। इसके बाद कंगना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हो गई हैं। अब उनका एक पोस्ट इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है। कंगना ने कहा है कि ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा इंस्टाग्राम पर टिक पाऊंगी।
कंगना ने पोस्ट हटाने पर यह दी प्रतिक्रिया
कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर, लेकिन कोविड फैन क्लब! कमाल है! इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।’
यह थी कंगना की पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए ध्यान मुद्रा में अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थे। इसमें कंगना ने लिखा था- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव। बस, इंस्टाग्राम ने इसी को पोस्ट को डिलीट कर दिया। इंस्टाग्राम ने यह नहीं बताया है कि इसमें आपत्तिजनक क्या था। लोग अब इंस्टाग्राम को ट्रोल कर रहे हैं कि क्या कोरोना संक्रमितों की हौसलाफजाई करना आपत्तिजनक है।
ये भी पढ़ें
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
