नई दिल्ली
कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी बड़ी कहर के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने कोविड-19 (Covid- 19) के लाखों मरीजों को बड़ी राहत दी है। उसने कोरोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर (Remdesivir) की कीमतों में लगभग 50 फीसदी तक की कटौती की है। कुछ और दवाओं को भी उसने सस्ता किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अप्रेल को ही राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक हाई लेवल बैठक की, जिसमें राज्यों के साथ तालमेल बिठाने का निर्देश दिया गया। अब केंद्र सरकार ने कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी दवाई रेमडेसिविर के दाम को 5400 से घटाकर 3500 से नीचे कर दिया है। यह दवा अब करेब 1900 रुपए सस्ती हो गई है।
सरकार ने कैडेलिया हेल्थकेयर लिमिटेड की दवाई REMDAC की कीमत 2800 रुपए से घटाकर 899 कर दी है। इसी तरह सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड की दवाई RemWin को 3950 से घटाकर 2450, सिप्ला लि. की CIPREMI को 4000 से घटाकर 3000, Mylan फार्मासुटिक्लस लि. की DESREM की कीमत को 4800 रुपए से घटाकर 3400 कर दिया है।
केंद्र सरकार ने JUBI-R के दाम में भी 1300 रुपए की कटौती की घोषणा की है। यह दवाई पहले 4700 रुपए में मिलती थी, जो कि अब 3400 रुपए में मिलेगी। सरकार ने इसके अलावा COVIFOR के दाम में भी कटौती की है। यह दवाई अब 5400 रुपए की जगह सिर्फ 3490 रुपए में मिलेगी।

दवा का उत्पादन बढ़ाने के प्रयास
इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में रेमडेसिविर के सात मैन्युफैक्चरर हैं और उनकी क्षमता करीब 38.80 लाख यूनिट प्रति महीना है। मंत्रालय के अनुसार औषधि विभाग (Department of Pharmaceuticals) दवा का उत्पादन बढ़ाने को लेकर घरेलू मैन्युफैक्चरर के संपर्क में है। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा था कि सरकार रेमडेसिविर का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए सभी कदम उठा रही है ताकि देश में इसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। पिछले पांच दिन के भीतर विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कुल मिलाकर 6.69 लाख रेम्डेसिविर इंजेक्शन की शीशियां उपलब्ध कराई गई हैं। गौडा ने ट्वीट कर कहा था, ‘सरकार रेमडेसिविर की प्रोडक्शन सुविधाओं का विस्तार करने और उनकी क्षमता और उपलब्धता बढ़ाने के हर जरूरी कदम उठा रही है।‘ एक अन्य ट्वीट में गौडा ने कहा था, ‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर के प्रमुख मैन्युफैक्चरर ने स्वेच्छा से 15 अप्रेल, 2021 से इसके दाम को 5,400 रुपए से घटाकर 3,500 रुपए से भी कम कर दिया है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई को समर्थन मिलेगा।‘ गौड़ा ने कहा कि औषधि विभाग और राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) रेम्डेसिविर के प्रोडक्शन पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
- राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम
- बर्खास्त प्रिंसिपल को प्रमोशन देने का मामला: निदेशक गौरव अग्रवाल को APO करने के बाद अब शिक्षा विभाग के तीन अफसर सस्पेंड
- राजस्थान में बड़ा हादसा: मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत, 22 घायल
- किरकिरी के बाद सरकार ने बर्खास्त प्रिंसिपल शेर सिंह मीना को पदोन्नति देने वाले IAS गौरव अग्रवाल को किया APO | रीट पेपर लीक केस में जेल में बंद है शेर सिंह
- दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना