जयपुर
राजस्थान के 33 जिलों में 15 से 17 एज ग्रुप के बच्च्चों के वैक्सीनेशन का एक बड़ा अभियान सोमवार से शुरू होने जा रहा है। बच्चों को भारत बायोटेक की को-वैक्सीन लगाई जाएगी । वैक्सीन लगाने के लिए बच्चों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिसके पास सरकार का बना आईडी कार्ड नहीं हो वह स्कूल का फोटो आईडी कार्ड भी दिखाकर वैक्सीन लगवा सकेगा।
शुरुआत के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 17 लाख को—वैक्सीन की डोज भेज दी गई है। वैक्सीनेशन की शुरुआत के लिए पॉपुलेशन के आधार पर जिलों को को—वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है। अभी 17 लाख डोज बांटी गई है। किसी भी को—वैक्सीन की साइट पर यदि 15 से 17 आयुवर्ग के अतिरिक्त 18 से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थी भी वैक्सीनेशन के लिए आते हैं तो उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। इन लाभार्थियों को भी हर साइट पर टीके की सुविधा होगी।
राज्य में करीब 4 हजार सेंटर्स हैं जहां वैक्सीनेशन हो रहा है। इन्ही सेंटर्स पर बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन भी सामान्य तरीके से होगा जैसा होता आ रहा है।
ऑनस्पॉट भी होगा रजिस्ट्रेशन
प्रदेश में वर्तमान में जो वैक्सीनेशन चल रहा है, उसमें अधिकांश लोग रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट ही करवा रहे हैं। इसके अलावा 181 पर कॉल करने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए घर तक टीम भेजी जा रही है। बच्चों का भी वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
ये साथ में ले जाएं
बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा। इनमें आधार, पेन कार्ड के अलावा राशन कार्ड या स्कूल का कोई फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन हो सके। जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं है वह अपने परिवार में माता-पिता या बड़े भाई, बहन के नंबरों से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
आधा घंटा निगरानी
केंद्र सरकार से मिले दिशा—निर्देशों के मुताबिक बच्चों को टीकाकरण के बाद आधा घंटा साइट पर ही रहना होगा। विशेषज्ञ टीम की ओर से उनकी निगरानी रखी जाएगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
