नई हवा ब्यूरो | नई दिल्ली
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को जुलाई की सैलरी में 28 फीसदी के हिसाब से DA का भुगतान किया गया है। यानी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 11 फीसदी पैसा और बढ़कर मिला है। केंद्रीयकर्मचारियों से जुड़ी नई खबर ये है कि उनके DA में अब तीन फीसदी का और इजाफा हो सकता है।
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का काफी समय से इंतजार था। अब जुलाई की सैलरी के साथ 28 फीसदी के हिसाब से DA का भुगतान कर दिया गया है। पहले उनका Dearness allowance 17 फीसदी था जो अब 11 फीसदी बढ़ कर 28 फ़ीसदी हो गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से DA को फ्रीज कर दिया था। एक जुलाई से ही इसे बहाल किया गया है। इसे बहाल करने का ऐलान 14 जुलाई की कैबिनेट बैठक में हुआ था।
HRA का भी मिला तोहफा
केंद्रीय कर्मचारियों को DA के साथ-साथ HRA का भी फायदा मिला है। उनके शहर के आधार पर HRA का पैसा भी दिया गया है। आदेश के मुताबिक, शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है। अब X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 27 फीसदी, Y वालों को 18 फीसदी और Z वालों को 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दिया गया है।
अब 31 फीसदी हो सकता है DA
आपको यहां यह भी बताते चलें कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी और बढ़ाना है क्योंकि जून में AICPI का आंकड़ा 121 प्वाइंट को क्रॉस कर गया है। अब कर्मचारियों का इस हिसाब से तीन फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा। जल्दी ही इसकी भी घोषणा हो सकती है। जनवरी से जून 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि 3 फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा। इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है। 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
