भरतपुर में मोपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: लगाया इस बार 110 लाख टन सरसों पैदावार का अनुमान

भरतपुर 

इस बार देश में अब तक 80 लाख  हेक्टर में सरसों की बिजाई  है और इससे करीब 110 लाख टन सरसों  पैदावार  का अनुमान है। यह जानकारी मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) एवं  क्यूट की कार्यकारिणी की भरतपुर में हुई बैठक में दी गई।

इस बैठक में बहार से 40 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वहीं भरतपुर, नदबई और कुम्हरे से 40 तेल मिल  वाले भी आए। मीटिंग में सरसों की 1 दिसम्बर से उपलब्धि  8 लाख टन बताई गई और अब तक करीब 80 लाख  हेक्टर में सरसों की बिजाई का अनुमान बताया गया जिससे 110 लाख टन सरसों  पैदावार  का अनुमान है।

मीटिंग में वर्ष 2022 में सेमिनार करने पर भी चर्चा हुई जिस पर भरतपुर तेल मिल मालिकों ने यह सेमिनार भरतपुर में कराने का आग्रह किया। मीटिंग में इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया। मोपा के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब यह सेमिनार 12-13 मार्च को भरतपुर में हाेगी। भरतपुर में यह मोपा की 42 वीं सेमिनार होगी जो कि विगत 41 वर्षों में पहली बार हो रही है।

इस मीटिंग में मस्टर्ड ऑयल प्रॉड्यूर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मोपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल डाटा, क्यूट के चेयरमैन सुरेश नागपाल, महामन्त्री गजेंद्र का आदि पदाधिकारी  उपस्थित रहे। प्रारम्भ में कृष्णकुमार अग्रवाल ने  सभी का स्वागत किया गया । धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राकेश बंसल ने दिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?