नई दिल्ली
देश के बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों को एक और करारा झटका दे दिया है। अब सिर्फ मिनिमम बैलेंस ही नहीं, बल्कि ATM और ब्रांच से कैश लेन-देन पर भी नया चार्ज लगा दिया गया है। बदलाव ऐसे कि ग्राहक के खाते में पैसा होने के बावजूद जेब हल्की हो जाएगी। ये नए नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुके हैं।
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
मिनिमम बैलेंस में 5 गुना उछाल
अब मेट्रो और अर्बन ब्रांच में सेविंग अकाउंट में हर महीने 50,000 रुपये का मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) रखना होगा। सेमी-अर्बन ब्रांच में ये लिमिट 25,000 रुपये और ग्रामीण ब्रांच में 10,000 रुपये कर दी गई है। बैलेंस कम होने पर भारी पेनाल्टी वसूली जाएगी।
कैश डिपॉजिट-विड्रॉल पर नई मार
महीने में सिर्फ 3 कैश ट्रांजेक्शन फ्री। इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर ₹150।
महीने में 1 लाख रुपये तक कैश डिपॉजिट या विड्रॉल फ्री। इसके आगे ₹1000 पर ₹3.5 या ₹150 (जो ज्यादा हो) चार्ज।
थर्ड पार्टी कैश विड्रॉल लिमिट: ₹25,000 प्रति ट्रांजेक्शन।
ATM चार्ज में भी झटका
नॉन-ICICI ATM (मेट्रो): 3 फ्री ट्रांजेक्शन, उसके बाद फाइनेंशियल पर ₹23, नॉन-फाइनेंशियल पर ₹8.5।
अन्य लोकेशन: 5 फ्री ट्रांजेक्शन, उसके बाद चार्ज ऊपर जैसा ही।
विदेश में: हर विड्रॉल पर ₹125 + 3.5% करेंसी कन्वर्जन, नॉन-फाइनेंशियल पर ₹25।
ICICI ATM पर: महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फ्री, उसके बाद ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन।
टाइमिंग का भी चार्ज
शाम 4:30 बजे से सुबह 9 बजे के बीच या छुट्टी वाले दिन ₹10,000 से ज्यादा कैश डिपॉजिट पर ₹50 अतिरिक्त चार्ज।
बाकी चार्ज भी जेब पर बोझ
डिमांड ड्राफ्ट: ₹2 प्रति ₹1000 (न्यूनतम ₹50, अधिकतम ₹15,000)।
डेबिट कार्ड वार्षिक फीस: ₹300 (ग्रामीण में ₹150)।
रिप्लेसमेंट कार्ड: ₹300।
SMS अलर्ट: 15 पैसे प्रति SMS (तिमाही में अधिकतम ₹100)।
RTGS: ₹20 (2–5 लाख), ₹45 (5 लाख से ऊपर)।
ब्रांच ट्रांजेक्शन: ₹2.25 से ₹24.75 तक, रकम के अनुसार।
स्टेटमेंट (ब्रांच/फोन बैंकिंग): ₹100, जबकि ATM या नेट बैंकिंग से फ्री।
और हां, इन सभी चार्ज पर GST अलग से लगेगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें