अब इस बैंक ने भी ग्राहकों की नींद उड़ाई | अब सेविंग अकाउंट में 25,000 रुपए न हों तो कटेंगे चार्ज, ICICI पहले ही कर चुका वार

नई दिल्ली 

अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो सावधान हो जाइए—क्योंकि आपके सेविंग अकाउंट (Savings Account) पर नियम सख्त हो गए हैं। बैंक ने न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) की लिमिट ढाई गुना बढ़ा दी है। यानी, पहले जहां शहरी और मेट्रो शाखाओं में 10,000 रुपये रखना जरूरी था, अब 1 अगस्त 2025 से नए अकाउंट धारकों को हर वक्त 25,000 रुपये बनाए रखने होंगे।

जेब पर फिर वार! | इस बैंक ने मिनिमम बैलेंस ही नहीं ATM और ट्रांजेक्शन पर भी लगा दिया चार्ज

अगर बैलेंस इस सीमा से कम हुआ तो बैंक सीधे चार्ज काट देगा। यह नियम फिलहाल सिर्फ 1 अगस्त 2025 के बाद खुलने वाले नए सेविंग अकाउंट पर लागू है, लेकिन बैंकिंग जगत में यह इशारा समझा जा रहा है कि आगे पुराने ग्राहकों पर भी इसी तरह के बदलाव आ सकते हैं।

सरकारी बैंक ढील दे रहे, प्राइवेट बैंक कस रहे शिकंजा
एक ओर सरकारी बैंक न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता खत्म कर रहे हैं, वहीं प्राइवेट बैंक लगातार इसे बढ़ा रहे हैं। एचडीएफसी से पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी बड़ा झटका दिया है—1 अगस्त 2025 से नए सेविंग अकाउंट खोलने वालों के लिए न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है, यानी 5 गुना ज्यादा।

किस पर लागू होंगे नए नियम

  • सिर्फ 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए नए सेविंग अकाउंट पर असर

  • पुराने ग्राहकों के लिए फिलहाल पुराने नियम

  • सैलरी अकाउंट और BSBDA (बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट) पर कोई असर नहीं

बैंकिंग विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव ग्राहकों के लिए बड़ा आर्थिक दबाव साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो छोटे बैलेंस पर अकाउंट चलाते हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

खाटूश्याम से लौटते वक्त मौत की नींद सो गईं 11 ज़िंदगियां | खड़े कंटेनर से भिड़ी पिकअप, उत्तरप्रदेश के 7 बच्चों समेत पूरा परिवार तबाह

जेब पर फिर वार! | इस बैंक ने मिनिमम बैलेंस ही नहीं ATM और ट्रांजेक्शन पर भी लगा दिया चार्ज

OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात

अब पेंशनर्स की दवा-टेस्ट की लिमिट 50 हजार नहीं… सीधा 7 लाख तक! | जानिए किसके पास होगी रकम बढ़ाने की ताकत

सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा

35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें