नई दिल्ली
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब इमरजेंसी में पैसा निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को ऐलान किया कि EPFO के ऑटो-सेटलमेंट क्लेम की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।
कोविड महामारी के दौरान शुरू हुई इस ऑटो सेटलमेंट सुविधा ने अब नए वित्तीय वर्ष में नई ऊंचाइयों को छू लिया है। मंत्री के अनुसार, साल 2024–25 में अब तक 2.32 करोड़ से अधिक ऑटो क्लेम सेटल किए जा चुके हैं, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 89.52 लाख था।
तीन दिन में पैसा खाते में
मंत्री मंडाविया ने कहा कि अब EPFO मेंबर्स द्वारा किया गया एडवांस क्लेम तीन कार्यदिवस के भीतर सेटल हो जाएगा, जिससे इमरजेंसी में त्वरित सहायता मिल सकेगी। खासतौर पर बीमारी, मकान खरीद या बच्चे की शादी जैसे मामलों में यह सुविधा बहुत फायदेमंद होगी।
थर्ड पार्टी से सावधान: EPFO ने जारी की चेतावनी
EPFO ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी थर्ड पार्टी या साइबर कैफे के जरिए क्लेम फाइल करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां फिनटेक कंपनियां और साइबर कैफे अवैध रूप से मेंबर्स से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।
EPFO ने सदस्यों से अपील की है कि वे स्वयं ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करें, जो पूरी तरह नि:शुल्क और सुरक्षित है।

रोजगार के आंकड़े भी सकारात्मक
श्रम मंत्रालय द्वारा जारी पेरोल डेटा के मुताबिक, अप्रैल 2025 में EPFO से 19.14 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। मार्च की तुलना में यह 31.31% और पिछले साल अप्रैल की तुलना में 1.17% अधिक है।
इसमें से लगभग 8.49 लाख सदस्य पहली बार EPFO से जुड़े हैं, जो बताता है कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार का बड़ा फैसला: अब NPS वालों को भी मिलेगा OPS का सबसे बड़ा लाभ | जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें