व्यापारी जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट की अवधारणा को समझें

भरतपुर 

संभागीय  चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा जीएसटी की इनपुट टेक्स अवधारणा पर स्थानीय होटल काम्पलेक्स में आयोजित एक सेमिनार में व्यापारियों का आह्वान किया गया कि वे जीएसटी को समझें। इस अवसर पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की अवधारणा की पुस्तिका का विमोचन किया गया ।

सेमिनार का उद्घाटन एसडी मीणा आयुक्त अतिरिक्त प्रशासन सेल्सटेक्स ने किया और सेमिनार के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता है कि जीएसटी को व्यापारी भी समझें और जानकारी रखें।

सेमिनार के प्रमुख वक्ता सीए आयुष गुप्ता थे। उन्होंने  जीएसटी के कानूनों को  स्क्रीन पर कम्प्यूटर से प्रदर्शित कर समझाया और उपस्थित उद्योगपति और व्यापारियों  ने अपनी जीएसटी को लेकर शंकाओं का समाधान किया।

इससे पूर्व चैम्बर अध्याक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने  एसडी मीणा आयुक्त अतिरिक्त प्रशासन सेल्सटेक्स  का और राधेश्याम गोयल ने सीए आयुष गुप्ता का स्वागत किया। सेमिनार के समापन पर पूरनमल अग्रवाल और अनिल अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सेमिनार का संचालन सीए विनय गर्ग ने किया। सेमिनार में भरतपुर और  नदबई के उद्योगपति शामिल हुए।


 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?