विश्व मानचित्र और व्यापारिक दृष्टिकोण से अहम होने के बाद भी गरीब रथ, अगस्त क्रांति, गुजरात संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों का भरतपुर में ठहराव नहीं

भरतपुर 

विश्व मानचित्र पर आने और व्यापारिक दृष्टिकोण से अहम होने के बाद भी भरतपुर में  उच्च श्रेणी की ट्रेन गरीब रथ, अगस्त क्रांति, गुजरात संपर्क क्रांति  इत्यादि ट्रेनों  के भरतपुर स्टेशन पर ठहराव  नहीं किया गया है। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसे लेकर भरतपुर की सांसद रंजीता कोहली को एक ज्ञापन देकर इन ट्रेनों का भरतपुर में ठहराव करने की मांग की है

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला प्रभारी पवन गोयल एवं बयाना अध्यक्ष विनोद सिंघल की अगुवाई में  भरतपुर सांसद सांसद रंजीता कोहली  को दिए ज्ञापन में  बताया गया कि भरतपुर संभाग होने के साथ एक पर्यटन स्थल भी है जहां देशी-विदेशी पर्यटकों का आवागमन काफी संख्या में रहता हैइसके साथ ही  भरतपुर जिला व्यापारिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है यहां सरसों तेल,  इमारती पत्थर इत्यादि का देश-विदेश के स्तर पर व्यापार होता है। इसके बाद भी भरतपुर स्टेशन पर उच्च श्रेणी की गरीब रथ, अगस्त क्रांति, गुजरात संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों का ठहराव नहीं है। इससे  बाहर से आने – जाने वाले व्यापारियों  व  पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है

WCR  का ‘A’ GREAD  का महत्वपूर्ण स्टेशन, इसके बाद भी ठहराव नहीं ज्ञापन में कहा गया कि वैसे तो भरतपुर जिले से काफी ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें मुख्य रुप से अगस्त क्रांति, गरीबरथ, गुजरात संपर्क क्रांति इत्यादि ट्रेन हैं , लेकिन इनका भरतपुर स्टॉपेज नहीं है जबकि भरतपुर वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन (WCR)  का  ‘A’ GREAD  का महत्वपूर्ण स्टेशन है  जो कि कोटा मंडल में आता है इसके भी गरीब रथ, अगस्त क्रांति, गुजरात संपर्क क्रांति आदि ट्रेनों का पर्यटन एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भरतपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं है, जो कि काफी अफसोस जनक है

मथुरा- गाजियाबाद चलने वाली E. M. U  पैसेंजर ट्रेन को बयाना तक बढ़ाया जाए
ज्ञापन के अनुसार कई बार प्रयासों के बावजूद  मथुरा- गाजियाबाद चलने वाली E. M. U  पैसेंजर ट्रेन को भी बयाना तक नहीं लाया जा  रहा है, जबकि यह ट्रेन मथुरा तक आकर रोक दी जाती है अगर यह E . M. U ट्रेन बयाना तक कर दी जाए, तो अप – डाउनर्स ( M. S. T) को दिल्ली तक आने-जाने की सुविध बढ़ जाएगी जिससे व्यापारी व नौकरीपेशा लोगों को इसका लाभ मिलेगा

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने सांसद से आग्रह किया  कि क्षेत्र के विकास के हितों को ध्यान में रखते हुए गरीब रथ, अगस्त क्रांति, गुजरात संपर्क क्रांति आदि ट्रेनों का ठहराव, भरतपुर स्टेशन पर किया जाए और  E. M. U. ट्रेन को बयाना तक बढ़ाया जाए

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?