राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, ज्वैलर समूह के 56 ठिकानों, फाइनेंस कंपनी और स्टोन ब्रोकर के पड़े छापे

जयपुर 

आयकर विभाग ने मंगलवार को राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के बड़े ज्वैलर समूह की कंपनियों, एक फाइनेंस कंपनी और एक प्रिशियस स्टोन ब्रोकर के यहां इनकम टैक्स की रेड हुई है। इसमें नामी कारोबारी निर्मल बरड़िया और प्रिशियस स्टोन ब्रोकर राधा मोहन तोतला के 10 से ज्यादा ठिकाने शामिल हैं। पिछले कुछ माह से ये कंपनियां रडार पर थीं। जयपुर के अलावा प्रदेश के दूसरे शहरों में भी छापे चल रहे हैं। आयकर टीमों ने बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए हैं। टीम जांच में जुटी है।

ज्वैलर ग्रुप की 10 से ज्यादा कंपनियों के दस्तावेजों के लेन-देन की जांच चल रही है। बड़ी संख्या में खरीद-बिक्री के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कई बेनामी लेन-देन के रजिस्टर और रफ बुक भी कब्जे में लिए गए हैं। अब तक की कार्रवाई में कई लॉकर होने की जानकारी भी सामने आई है। मुंबई, दिल्ली, टोंक, देवली के ठिकानों पर भी जांच जारी है।

बरडिया ग्रुप समेत तीन कारोबारी समूहों पर मारे गए आयकर छापे (Income Tax Raid) में बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर होने की उम्मीद आयकर विभाग को है फाइनेंस कारोबार (Finance Business) से जुड़े कारोबारी के आवास पर बड़ी संख्या में काली कमाई उजागर हो सकती है

आयकर विभाग (Income tax department) की जयपुर (Jaipur News), उदयपुर (Udaipur News) और मुंबई में हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति उजागर होने की उम्मीद है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। आयकर विभाग के अधिकारी यहां दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

कई और कंपनियां भी रडार पर
जो दस्तावेज मिले हैं उनके अनुसार कई लॉकर होने की जानकारी भी सामने आई है। दस्तावेजों के आधार पर अब कई और कंपनियां भी रडार पर आ सकती हैं। आपको बता दें कि महीने भर के भीतर आयकर विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले गंगानगर के कांग्रेस नेता और रियल एस्टेट कारोबारी अशोक चांडक के ठिकानों पर सप्ताह भर तक आयकर कार्रवाई चली थी। इसमें करोड़ों  की आयकर चोरी और अघोषित आय का पता लगा था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?