भरतपुर
दुकानें ऑड ईवन तरीके से खोलने के फरमान का व्यापारी तीन दिन से कर रहे हैं विरोध
भरतपुर जिला प्रशासन के बेतुके और अजीब फरमान के खिलाफ भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के आह्वान पर तीन दिन के व्यापार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। आपको बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने 2 जून से सम्पूर्ण बाजारों को खोलने की छूट दे दी थी, लेकिन उसके भरतपुर जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने के लिए अजीब फरमान सुना दिया। उसके आदेश के अनुसार भरतपुर की दुकानें ऑड ईवन तरीके से खुलेंगी। यानी एक दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ प्रशासन के इसी आदेश को बेतुका बताते हुए अपना विरोध जता रहा है। इसी फरमान को सुनकर व्यापारी उखड़ गए और घोषणा कर दी कि भरतपुर प्रशासन ऑड ईवन के इस फार्मूले को वापस ले। अन्यथा व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ऐसा अव्यावहारिक और बेतुका आदेश किसी भी जिला प्रशासन ने नहीं दिया है।
ऑप्टिकल संघ भी बंद के समर्थन में आया
भरतपुर प्रशासन के इसी अड़ियल रवैये के कारण सरकार से बाजार खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी शहर के व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली हैं। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के व्यापार बंद की अपील का व्यापक असर तीनों दिन बाजारों में नजर आया। सभी ट्रेडर्स का व्यापार पूर्ण रूप से बंद रहा। लोग अपनी जरूरी चीजों के लिए परेशान होते देखे गए। 3 जून को परचून संघ द्वारा भी लिखित में समर्थन दिया गया था। फिर भी किराना की कुछ दुकानें खुली नजर आयी। इस बीच ऑप्टिकल संघ के अध्यक्ष मनीष मोदी द्वारा व्यापार संघ का समर्थन करते हुए सभी ऑप्टिकल शॉप को बंद रखा गया। किराना, मेडिसन व दूध डेयरी के अलावा लगभग सभी ट्रेड के व्यापारियों ने प्रशासन के पूरब पश्चिम की नीतियों के विरोध में रोष जताते हुए पूर्ण रूपेण बाजारों को बंद रखा।
बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवान दास व अन्य पदाधिकारी बन्टू भाई, प्रदीप शर्मा, विपुल शर्मा, अशोक शर्मा, नरेन्द्र अंकल आदि ने जगह-जगह बाजारों में व्यापारियों को समझाइश व निवेदन करते हुए बंद में सहयोग करने की अपील की। व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी व्यापारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बाजारों के खुलने की समय सीमा को बढ़ाने व प्रशासन द्वारा लेफ्ट राइट नहीं, पूरे बाजारों को खोलने की मांग अवश्य सुनी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 8 जून तक जारी होने वाली नई गाइड लाइनों में व्यापारी हित को ध्यान में रखते हुए बाजारों के खुलने की समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ संपूर्ण बाजार खोलने की अनुमति सरकार की ओर से दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
- देशी बैंकों में विदेशी पूंजी का इंजेक्शन, अब बदलेगा बैंकिंग का चेहरा | सरकार 49% तक FDI की इजाज़त देने की तैयारी में, RBI से मंथन जारी
- पैंट की जेब से निकली रिश्वत की रकम | तहसील में एसीबी का छापा, तहसीलदार के नाम पर अफसर 90 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
- कुर्सियां घूमीं, अफसर चकराए | दो दिन में फिर से बदल गई RAS ट्रांसफर लिस्ट, अजमेर-दौसा का हॉट रूट बना सुर्खियों में
- सेबी के NISM और कोटा विश्वविद्यालय में समझौता | वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को मिलेगा फाइनेंस और सिक्योरिटी मार्केट का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण
- लाश पर भी सौदा! | जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में शव देने से पहले मांगे लाखों, किरोड़ी मीणा ने खोला ‘मौत का बिल’
- एन.आर. बालोत निर्विरोध चुने गए दौसा के जिलाध्यक्ष | भगवान वर्मा बने महासंघ प्रमुख, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत
- सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा
- नहाने गए चार मासूम एनीकट में डूबे | तीन सगे भाई-बहनों समेत चार बच्चों की मौत से उजड़ गया गांव
- दौसा में कर्मचारी महासंघ की अहम बैठक | 26 अक्टूबर को होगा जिला अध्यक्ष का चुनाव
- सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल
- हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: लोन डिफॉल्ट का बोझ कर्मचारी पर नहीं डाला जा सकता, बैंक को करनी होगी ग्रेच्युटी अदा
