भरतपुर
कोविड काल के मार झेल चुके भरतपुर के व्यापारियों ने लोगों से अपील की है कि इस बार वे ऑन लाइन के बजाए स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करें। व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय व्यापार संकट में है, ऐसे में उसे स्थानीय लोगों के सहारे की बहुत जरूरत है।
इस मसले पर चर्चा के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ एक बैठक बुलाई गई। इसमें महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि कोविड काल और लॉकडाउन के विपरीत समय में स्थानीय व्यापारी और दुकानदारों ने सभी लोगों का तन-मन-धन से सहयोग किया था। जब सब अपने घरों में रहते थे तो स्थानीय दुकानदार अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों को सामान उपलब्ध करवाते थे। पैसे की आवक रुक जाने पर भी अनेक दुकानदार सामान उधारी देकर भी सहयोग करते थे। लेकिन अब हम सभी उस समय को भूलकर ऑनलाइन खरीदी की ओर जा रहे हैं। जबकि इस समय स्थानीय व्यपारियों को आमजन के सहारे की बहुत जरुरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदी कर उनका सहयोग कर उन्हें मजबूत बनाएं।
चाइनीज लाइटिंग से बचें
जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने कहा कि बाजारों की रौनक अब धीरे-धीरे लौटने लगी है जिसमें सरकारें भी आमजन को ऋण देकर बाजार में पैसे की आवक को बढ़ाने में सहयोग कर रही है। जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल ने कहा कि, इस बार उपहार में देने के लिए अपने शहर की लोकल बनी हुई चीजों का उपयोग ही ज्यादा से ज्यादा करें। साथ ही लाइटिंग के लिए चाइनीज लाइट का उपयोग ना करते हुए स्थानीय मिट्टी के दीए व मोमबत्ती का ही प्रयोग करें।

बाजार की सजावट पर व्यापर महासंघ देगा तीन पुरस्कार
शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल ने व्यापारियों को बाजारों में सजावट करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा पिछले वर्ष करोना के कारण बाजारों में दीपावली सजावट नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार व्यापार महासंघ सभी अपने क्षेत्रीय संगठनों से अपील है कि, बाजारों को सजाकर आमजन व ग्राहकों को बाजारों की तरफ आकर्षित करें। इसके लिए हर वर्ष की भांति शहर में जो भी बाजार सजाए जाएंगे। उनको प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व्यापार महासंघ द्वारा दिया जाएगा। जिसका चयन भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की गठित टीम के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि शहर में बढ़ रहे क्राइम व चैन स्नैचिंग इत्यादि पर रोक लगाने के लिए दिन और रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि आमजन भय मुक्त वातावरण में जिले में घूम सके।
ऑन लाइन कंपनियों ने संकट में नहीं की लोगों की कोई मदद
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने सभी शहर वासियों से अपील की कि सभी स्थानीय लोग ऑनलाइन शॉपिंग ना करके अपने लोकल दुकानदार से ही खरीदी करें जिससे शहर का पैसा शहर में ही रहे। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना काल में देख चुके हैं कि हम सभी एक दूसरे की मदद के लिए जरूर सामने आए, लेकिन ऑनलाइन कंपनियां लोगों की किसी भी तरीके की मदद के लिए सामने नहीं आई। सभी लोगों को इस पर विचार कर अपने स्थानीय दुकानदारों से ही सामान खरीदें। उन्होंने कहा कि जिले, राज्य व देश के व्यापारी तरक्की करेंगे तो हमारा शहर अपने आप तरक्की करेगा।
बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, बंटू भाई, अशोक शर्मा सहित विष्णु जैन, प्रमोद सर्राफ, ज्ञानू करोला, हरिशंकर सर्राफ, शुभनेश, चंदा पंडा, कालू गुप्ता, राजवीर, सुधीर गुप्ता, नवीन शर्मा, गोपी सिंह, प्रदीप शर्मा, संजय, विष्णु लोहिया, शेखर, सुनील कसेरा, कमल आदि व्यापारी शामिल हुए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर में ‘पीस पोस्टर प्रतियोगिता’ | बच्चों की कल्पना में झलकी विश्व शांति की तस्वीर, ‘एक साथ हम’ थीम पर उमड़ा उत्साह
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा