भरतपुर
कोविड काल के मार झेल चुके भरतपुर के व्यापारियों ने लोगों से अपील की है कि इस बार वे ऑन लाइन के बजाए स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करें। व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय व्यापार संकट में है, ऐसे में उसे स्थानीय लोगों के सहारे की बहुत जरूरत है।
इस मसले पर चर्चा के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ एक बैठक बुलाई गई। इसमें महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि कोविड काल और लॉकडाउन के विपरीत समय में स्थानीय व्यापारी और दुकानदारों ने सभी लोगों का तन-मन-धन से सहयोग किया था। जब सब अपने घरों में रहते थे तो स्थानीय दुकानदार अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों को सामान उपलब्ध करवाते थे। पैसे की आवक रुक जाने पर भी अनेक दुकानदार सामान उधारी देकर भी सहयोग करते थे। लेकिन अब हम सभी उस समय को भूलकर ऑनलाइन खरीदी की ओर जा रहे हैं। जबकि इस समय स्थानीय व्यपारियों को आमजन के सहारे की बहुत जरुरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदी कर उनका सहयोग कर उन्हें मजबूत बनाएं।
चाइनीज लाइटिंग से बचें
जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने कहा कि बाजारों की रौनक अब धीरे-धीरे लौटने लगी है जिसमें सरकारें भी आमजन को ऋण देकर बाजार में पैसे की आवक को बढ़ाने में सहयोग कर रही है। जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल ने कहा कि, इस बार उपहार में देने के लिए अपने शहर की लोकल बनी हुई चीजों का उपयोग ही ज्यादा से ज्यादा करें। साथ ही लाइटिंग के लिए चाइनीज लाइट का उपयोग ना करते हुए स्थानीय मिट्टी के दीए व मोमबत्ती का ही प्रयोग करें।
बाजार की सजावट पर व्यापर महासंघ देगा तीन पुरस्कार
शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल ने व्यापारियों को बाजारों में सजावट करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा पिछले वर्ष करोना के कारण बाजारों में दीपावली सजावट नहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार व्यापार महासंघ सभी अपने क्षेत्रीय संगठनों से अपील है कि, बाजारों को सजाकर आमजन व ग्राहकों को बाजारों की तरफ आकर्षित करें। इसके लिए हर वर्ष की भांति शहर में जो भी बाजार सजाए जाएंगे। उनको प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व्यापार महासंघ द्वारा दिया जाएगा। जिसका चयन भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की गठित टीम के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि शहर में बढ़ रहे क्राइम व चैन स्नैचिंग इत्यादि पर रोक लगाने के लिए दिन और रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि आमजन भय मुक्त वातावरण में जिले में घूम सके।
ऑन लाइन कंपनियों ने संकट में नहीं की लोगों की कोई मदद
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने सभी शहर वासियों से अपील की कि सभी स्थानीय लोग ऑनलाइन शॉपिंग ना करके अपने लोकल दुकानदार से ही खरीदी करें जिससे शहर का पैसा शहर में ही रहे। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना काल में देख चुके हैं कि हम सभी एक दूसरे की मदद के लिए जरूर सामने आए, लेकिन ऑनलाइन कंपनियां लोगों की किसी भी तरीके की मदद के लिए सामने नहीं आई। सभी लोगों को इस पर विचार कर अपने स्थानीय दुकानदारों से ही सामान खरीदें। उन्होंने कहा कि जिले, राज्य व देश के व्यापारी तरक्की करेंगे तो हमारा शहर अपने आप तरक्की करेगा।
बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, बंटू भाई, अशोक शर्मा सहित विष्णु जैन, प्रमोद सर्राफ, ज्ञानू करोला, हरिशंकर सर्राफ, शुभनेश, चंदा पंडा, कालू गुप्ता, राजवीर, सुधीर गुप्ता, नवीन शर्मा, गोपी सिंह, प्रदीप शर्मा, संजय, विष्णु लोहिया, शेखर, सुनील कसेरा, कमल आदि व्यापारी शामिल हुए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
