ACB की बड़ी कार्रवाई: SHO और दलाल ने 5 लाख मांगे; 1.45 लाख लेते दोनों को दबोचा, एक हैड कांस्टेबल भी 40 हजार लेते हत्थे चढ़ा

अजमेर/ अलवर 

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार को घूसखोरी को दो बड़ी कार्रवाई की। एक जगह उसने एक SHO को 1 लाख 45 हजार की घूस लेते हुए दबोचा तो  एक अन्य जगह पर एक हैड कांस्टेबल 50 हजार की घूस लेते हुए ACB के हत्थे चढ़ गया।

एसीबी ने एक बड़ा एक्शन अजमेर के किशनगढ़ में लिया जहां रूपनगढ़ एसएचओ कंवरपाल सिंह को उसने 1 लाख 45 हजार रुपए  की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक दलाल रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। SHO ने एक मामले में पांच लाख की डिमांड की थी।

गिरफ्तार दलाल और SHO

एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह के अनुसार जुणदा गांव निवासी भागचन्द ने शिकायत दी कि त्योद गांव में 2014 में जमीन खरीद की थी। जिसकी रजिस्ट्री सितम्बर माह में करवाई गई थी। इसके बाद उसने व पार्टनर ने मिलकर इस कृषि भूमि को 70 लाख रुपए में बेच दिया। लेकिन त्योद निवासी कैलाश शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस प्रकरण में रूपनगढ़ SHO ने कंवरपाल सिंह ने परिवादी से कार्यवाही नहीं  करने एवं मदद करने के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग की।

एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिश्वत राशि डिमांड वेरिफिकेशन 27 अक्टूबर को करवाया गया तो थानाधिकारी कंवरपाल ने 2.50 लाख रुपए की डिमांड की। परिवादी के काफी अनुनय-विनय पर डेढ़ लाख रूपए रिश्वत राशि लेने पर सहमत हुआ। दलाल रोहित शर्मा ने परिवादी एवं सभी पार्टनरों  से रिश्वत राशि 1.45 लाख रुपए कलेक्शन कर थानाधिकारी को देते हुए पुलिस थाना रूपनगढ में रंगे गिरफ्तार कर लिया।

अलवर में हेड कांस्टेबल 40 हजार रुपए लेते गिरफ्तार
शुक्रवार को ही एसीबी ने अलवर जिले के  किशनगढ़बास थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष चंद को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

आरोपी हैड कांस्टेबल

एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि किशनगढ़बास थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल सुभाष चंद ने परिवादी आरिफ से मारपीट के मुकदमे में मदद करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की राशि लेते ही एसीबी ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। एक बार तो  एसीबी की टीम को देख हेड कांस्टेबल भागने लगा। तभी एसीबी टीम ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। रिश्वत में ली राशि उसकी जेब से बरामद की गई।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?