आदर्श क्रेडिट और नवजीवन सोसायटी ने मोटा मुनाफे का लालच देकर ऐंठ लिए 76 लाख, फिर दर्ज हुआ केस

जोधपुर 

जोधपुर  शहर के महामंदिर और प्रतापनगर थाने में आदर्श क्रेडिट एवं नवजीवन सोसायटी के खिलाफ फिर से केस दर्ज हुआ है। परिवादियों ने आरोप लगाया है कि मोटा मुनाफे का लोभ देकर 76 लाख से ज्यादा की रकम इन संस्थानों द्वारा ऐंठ ली गई।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि नैनो रेवेंयू उचियारडा रोड पर रहने वाले बुजुर्ग भगवती प्रसाद राजपुरोहित पुत्र हिम्मत सिंह की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपने और पत्नी के नाम से आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी प्राइवेट लिमिटेड पावटा में 10 लाख रुपए जमा करवाए थे। सोसायटी के कर्मचारियों और प्रबंधक ने मोटा मुनाफे का लालच दिया था। मगर उनकी रकम को खुर्दबुर्द कर दिया गया। उन्होंने अपने जीवन की जमा पूंजी को इस सोसायटी में लगा दिया। महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर लिया।

इसी तरह प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि चौथी पावटा सी रोड निवासी पूरणचंद पुत्र प्रतापचंद ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ मिलकर न्यू कोहिनूर सिनेमा के पास में नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी केंद्रीय कार्यालय में तकरीबन 66 लाख 777 रुपए  जमा करवाए थे। सोसायटी के प्रबंधक गिरधर सिंह के अलावा जोगेंद्र सिंह राठौड़, कानसिंह आदि ने धोखाधड़ी की और रकम को खुर्दबुर्द कर डाला। प्रतापनगर पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?