भरतपुर में नेशनल हाइवे पर ट्रक से एक करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, तीन लोगों को हिरासत में लिया

हलैना (भरतपुर)

जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित हलैना थाना क्षेत्र के आमौली टोल प्लाजा पर जोधपुर की नारकोटिक्स दल तथा हलैना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ से भरा एक ट्रक  पकड़  कर तीन जनों को  हिरासत में लिया है। बरामद किए मादक पदार्थ का बाजार भाव करोड़ों  में आंका जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े  लोगों में खलबली मच गई।

मादक पदार्थ से भरा ये ट्रक जोधपुर से भरतपुर की ओर आ रहा था। मादक पदार्थ के व्यापार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और ये कहां से कहां  जा रहा था, इसकी जांच की जा रही थी। रविवार देर देर सायं तक उक्त प्रकरण को लेकर मामला दर्ज करने की  कार्यवाही चल रही थी। थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने बताया कि एसपी देवेन्द्रसिंह विश्नोई के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जोधपुर से ही पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम
हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने बताया किजयपुर से भरतपुर की ओर मादक पदार्थ से भरा ट्रक के आने की सूचना  मिलते ही हलैना पुलिस ने मय जाप्ता के आमौली टोल पर नाकाबन्दी की। जोधपुर की नारकोटिक्स टीम भी उक्त ट्रक का पीछा कर रही थी। टीम जोधपुर, अजमेर, जयपुर, दौसा जिले की सीमा में ट्रक को नहीं पकड़ सकी। आमौली टोल प्लाजा पर हलैना पुलिस ने पकड़ लिया और हलैना पुलिस एवं नारकोटिक्स टीम ट्रक को हलैना थाना लेकर पहुंचे, जिसमें सवार तीन जनों को नारकोटिक्स टीम ने हिरासत में ले लिया।

चावल के कट्टों के नीचे छुपाकर रखा था मादक पदार्थ
ट्रक की तलाशी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भरा निकला। मादक पदार्थ के बैगों के ऊपर चावल के कट्टे  रखे थे। पूछताछ में ट्रक में सवार लोगों ने ट्रक में चावल भरा होना बताया, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ भरा निकला। बरामद  मादक पदार्थ का  बाजार भाव एक करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?