अपडेट
आपके पास यदि पचास पैसे का सिक्का है तो आप बाजार में इसे चला सकते हैं। कोई इसे लेने से इंकार नहीं कर सकता है। यदि कोई लेने से इंकार करता है तो उसके खिलाफ आप शिकायत कर सकते हैं। 50 पैसे का सिक्का (50 Paise coin) बंद नहीं हुआ है। दरअसल 50 पैसे के सिक्के को लोगों ने चलन से बाहर किया है, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने नहीं। यह खुलासा RBI की ओर से हाल ही में जारी सालाना रिपोर्ट में हुआ है। RBI की रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी प्रचलन में कौन से नोट और कौन से सिक्के हैं। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि अभी कितने नोट और सिक्के जारी किए जाते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार आपको आश्चर्य होगा कि RBI की तरफ से 50 पैसे के सिक्के को बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बल्कि, आरबीआई अब भी सिक्के ढाल रहा है।
आप भी 50 पैसे को लेकर जाइए और बाजार में चलाइए
RBI जब अपनी सालाना रिपोर्ट में कह चुका कि उसने 50 पैसे के सिक्के को चलन से बाहर नहीं किया है और वह ये सिक्के अभी भी ढाल रहा है तो आपके पास भी यदि 50 पैसे के सिक्के हैं तो आप उनको चला सकते हैं। हालांकि काफी समय से बाजार में 1 रुपए के सिक्के को लेने में भी लोग आना-कानी करते हैं। वहीं, 50 पैसे का सिक्का तो बहुत पहले ही लोग चलन से बाहर कर चुके हैं, लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि आरबीआई ने अभी तक 50 पैसे के सिक्के को चलन से बाहर नहीं माना है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, अभी बाजार में 50 पैसे, 1 रुपए, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के चलन में हैं। रिजर्व बैंक की तरफ से इन्हें जारी भी किया जाता है। इन्हें लेने से कोई इनकार नहीं कर सकता।
2000 रुपए के नोट छापना कम किया
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट (2000 Rupee note) को लेकर भी लोगों के कन्फ्यूजन को दूर किया है है। उसकी सालाना रिपोर्ट के अनुसार 2000 के नोटों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है और उसकी छपाई का सिलसिला जारी है। इसकी केवल छपाई को कम किया गया है। लेकिन, बंद नहीं किया गया। आपको बता दें कि 2000 के नोटों के मामले को लेकर अफवाह उड़ रही थी कि इन नोटों को बंद किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नोट जारी करता है।
सबसे ज्यादा चलते हैं 500 और 2000 रुपए नोट
रिजर्व बैंक के मुताबिक, बाजार में जितने नोट हैं, उनमें वैल्यू टर्म के लिहाज से 500 और 2,000 के बैंक नोट 85.7 फीसदी चलन में हैं। मतलब देश में जितने बैंक नोट चल रहे हैं, उनमें 85.7 फीसदी सिर्फ 500 और 2,000 रुपए के नोट हैं। 31 मार्च, 2020 को यह मात्रा 83.4 फीसदी थी। वहीं, वॉल्यूम के हिसाब से 500 रुपए के नोट का शेयर सबसे ज्यादा है। 31.1 फीसदी नोट चलन में हैं। इसके बाद 10 रुपए का नोट, जिसका वॉल्यूम 23.6 परसेंट है। नोटों की यह मात्रा 31 मार्च, 2021 के चलन के हिसाब से बताई गई है।
ये भी पढ़ें
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या
- भरतपुर: पीसीसी सचिव बनने पर डॉ. हिमांशु कटारा का विप्र संगठनों ने किया सम्मान
- भरतपुर में दुखद हादसा: पुलिस में भर्ती के लिए युवक लगा रहा था दौड़, अज्ञात वाहन कुचल गया, मौके पर ही मौत
- PNB 15 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएगा 780 करोड़ का फंड, बैंक कर्मचारियों के साथ इन लोगों की होगी चांदी | सरकार की शेयर होल्डिंग पर क्या पड़ेगा असर; जानिए यहां
- पूर्व घोषित जीएसटी एमनेस्टी योजना: अभी नहीं-तो-कभी नहीं, व्यापारियों के पास है आख़िरी मौका | तीस जून है आख़िरी डेट
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
स्टेट बैंक के पास करेंसी चेस्ट
करंसी नोट और सिक्कों को जारी करने का काम रिजर्व बैंक करता है। इसका प्रबंधन भी RBI की तरफ से होता है। इस काम में इश्यू ऑफिस, करेंसी चेस्ट और स्मॉल कॉइन डिपॉजिट बड़ी भूमिका निभाते हैं जो कि पूरे देश में फैले होते हैं। 31 मार्च 2021 तक देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास करेंसी चेस्ट नेटवर्क का 55 फीसदी हिस्सा था जो कि सभी बैंकों में ज्यादा है। कटे-फटे नोटों के बारे में रिजर्व बैंक ने बताया है कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इस काम में बाधा आई थी, लेकिन अब उसे दुरुस्त कर दिया गया है।