हलैना (भरतपुर)
भुसावर में सामवेद पारायण महायज्ञ का समापन
आर्ष कन्या गुरूकुल एवं आर्य समाज के द्वारा भुसावर स्थित श्री आर्ष कन्या गुरूकुल पर गुरूकुल के संस्थापक हरीशचन्द्र शास्त्री एवं प्राचार्या प्रियंका आर्य के सानिध्य में चल रहे तीन दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ कार्यक्रम-2021 का समापन रविवार को मध्यप्रदेश के विद्वान प्रवक्ता एवं आर्य समाज के स्वामी गणेशानन्द महाराज ने राजस्थान के गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में किया।
धौलपुर के जिला कलक्टर राकेश जायसवाल, आयुष मंत्रालय दिल्ली के निदेशक डॉ. धर्मप्रकाश आर्य, दिल्ली के आर्य समाज के वक्ता रामपाल शास्त्री, अलवर के स्वामी सच्चिदानन्द सरस्वती, मथुरा के प्रमुख व्यवसायी कन्हैेयालाल गर्ग, राजेश गोयल, नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव, योगेन्द्र आर्य व जिला सभा भरतपुर के प्रधान सत्यदेव आर्य विशिष्ठ अतिथि थे।

इस मौके पर स्वामी गणेशानन्द महाराज ने कहा कि भारत ही विश्व में मानवता एवं दयावान वाला देश है। यहां देश, समाज, परिवार के प्रति समस्त भारतीय नागरिकों की भावना जागरूक है। उन्होंने कहा कि आर्य जाति व धर्मवाद से बड़ा आर्य समाज है, जो देश व समाज के उत्थान के अलावा दया व मानवता का ज्ञान देता है। साथ मानव सेवा की भावनाएं जागरूक कर देशभक्ति, मानव सेवा, धर्म की पालना आदि का ज्ञान सिखाता है।
स्वामी गणेशानन्द महाराज ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती ने पाखण्ड, अन्धविश्वास, जातिवाद, मूर्ति पूजा आदि विरोध जताया और वेदों का ज्ञान के माध्यम से नित्य हवन करने का आह्वान किया। हवन करने से पर्यावरण शुद्व होता है और मन को शान्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि अधर्म से पाप बढ़ते हैं और धर्म से पाप में गिरावट आती है।
स्वामी गणेशानन्द महाराज ने कहा कि धर्म कभी नहीं कहता कि पूजा का समय निश्चित है। पूजा कभी भी की जा सकती है। जैसे कुछ लोग कहते हैं कि धर्म की पुस्तकों को बिना स्नान के नहीं छूना और ना ही पूजा पाठ, ऐसा करने से प्रभु गुस्सा हो जाते हैं। यह बड़ाअन्धविश्वास है कि अधर्म की पुस्तकें कभी पढ़ सकते हैं और कभी भी किसी भी जगह पर मांस-मदिरा आदि का सेवन कर सकते हैं, लेकिन ज्ञान एवं पाठ पूजा धार्मिक स्थल पर की जा सकती है।उन्होंने कहा कि यदि हम अधर्म की पुस्तकों की भांति धार्मिक ग्रन्थ एवं ज्ञान की पुस्तकें पढ़ना शुरू कर दें, तो देश व समाज में भाई चारा कायम हो जाएगा। सभी की सोच विचार बदल जाएंगे।

राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि आर्य समाज मानवता व दया का पाठ सिखाता है और देश भक्त व मानवसेवी बनाता है। आर्य समाज में जातिवाद, पाखण्ड, अन्धविश्वास आदि कायम नहीं होते हैं। धौलपुर जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि मानव सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, जो निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए।
गुरूकुल के संस्थापक हरीशचन्द्र शास्त्री एवं आचार्या प्रियंका आर्य ने बताया कि उत्तरी भारत के प्रमुख पुस्तक व्यवसायी अरूण मित्तल एवं उनके परिवारजनों ने आर्य समाज की समाजसेवी व भामाशाह स्व0 सन्ध्या मित्तल की स्मृति में भुसावर के आर्ष कन्या गुरूकुल में भवन का निर्माण कराया, जिसमें छात्रावास, भोजनालय, कक्षा कक्ष, सुलभ शौचालय, बरामदा आदि शामिल हैं।
15 अक्टूम्बर से 17 अक्टूबर तक सामवेद पारायण महायज्ञ कार्यक्रम तथा नवनिर्मित भवन के लोकार्पण हुए। जिसके मथुरा के कन्हैयालाल गर्ग, गदपुरी हरिद्वार के प्रधान मोहनलाल तंवर, आर्य उपप्रतिनिधि सभा कोटा के संभाग अध्यक्ष अर्जुनदेव चढडा, पी.सी.मित्तल, राजेन्द्र मुनि, गंगापुर सिटी के मदनमोहन आर्य, मथुरा के विपिन बंसल, बयाना के कमल आर्य, कैलाश आर्य, हिण्डोन के शान्तिस्वरूप आर्य, ओमप्रकाश आर्य, दौसा के रोहित खण्डेलवाल, श्रीमती नेहा बत्रा, जयपुर के सुभाष आर्य, बाड़ी के कमलेश गर्ग, कुसुम मित्तल, भरतपुर के सत्यवती आर्या, हन्तरा के छत्तरसिंह उर्फ गुड्डू आदि मुख्य वक्ता रहे। सभी ने अतिथि व देश के कई राज्यों से आए आर्य समाज के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, बिहार, झारखण्ड आदि प्रान्तों के आर्य समाज के लोग उपस्थित हुए। संचालन हरीशचन्द शास्त्री ने किया जबकि आभार प्रकाशचन्द आर्य ने प्रकट किया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत