भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के विभिन्न खेल संगठनों और खेलप्रेमियों की ओर से शहर के एक होटल में डीग-कुम्हेर विधायक डा. शैलेश दिगंबर सिंह और प्रो कबड्डी में चयनित खिलाड़ी नितिन कुमार और विशाल चौधरी का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वह न केवल कबड्डी खेल के लिए बल्कि अन्य खेलों के लिए भी हर संभव मदद करेंगे। आज हमारे जिले के युवक न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम पूरे देश में फैला रहे हैं।
जिला कबड्डी संघ सचिव तेजेंद्र सिंह लाला पहलवान ने बताया कि डीग-कुम्हेर विधायक डा. शैलेश दिगंबर सिंह के प्रयासों से आज भरतपुर जिले की कबड्डी टीम न केवल राज्य में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा रही है। कबड्डी खेल के लिए इनके द्वारा दी गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं के आधार पर ही आज हमारे खिलाड़ी प्रो कबड्डी में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में पूर्व जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश, पूर्व फिजिकल डिप्टी डॉक्टर रमेश इंदोलिया, भरत सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में पूर्व फिजिकल डिप्टी भूपेंद्र सिंह, रूपेंद्र सिंह नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भरतपुर, चेयरमैन डीग, बैडमिंटन खेल संघ सचिव अशोक कुमार शर्मा, हाथी पहलवान क्रीडा भारती से डॉ. रविंद्र, वेद गुनसारा, शारीरिक शिक्षक संघ जिला भरतपुर एवं शारीरिक शिक्षक संघ जिला डीग, जूडो खेल सचिव ओंकार पंचोली एवं विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव, खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों का जिला कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष एवं कबड्डी कोच संदीप द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह द्वारा किया गया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें