जयपुर
Rajasthan: जयपुर (Jaipur) ACB की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दौसा (Dausa ) जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत को 1लाख 70 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस आबकारी अधिकारी ने यह घूस आबकारी की लाइसेंस शुदा तीन दुकानों को निर्बाध रूप से चलाने देने के लिए मांगी थी। उसने 1 लाख 80 हजार रुपए की डिमांड की थी। जयपुर के सांगानेर थाने में एसीबी टीम आरोपी आबकारी अधिकारी से पूछताछ कर रही है।
राजस्थान में भी अग्निवीरों को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक के रूप में मिलेगा आरक्षण
बताया जा रहा है कि यह आबकारी अधिकारी दौसा जिले में पिछली सरकार के समय से ही लाइसेंसी दुकान संचालकों को परेशान करता आ रहा था, लेकिन अब तक किसी ने इसकी शिकायत नहीं की थी। आज जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा उसे परिवादी से 1 लाख 70 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार दबोच लिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को एक परिवादी से शिकायत मिली थी कि उसकी दौसा शहर में तीन लाइसेंस शुदा शराब की दुकानें संचालित हैं। उन 3 दुकानों निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मासिक बन्धी के रूप में आरोपी जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। शिकायत को एसीबी जयपुर ने सत्यापित करवाया।
सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी,जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में बनी टीम ने आज दौसा जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत पर ट्रेप कार्रवाई करते हुये परिवादी से 1 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार पकड़ लिया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें