जयपुर
राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जयपुर (jaipur) एवं जेम ( GeM) ई – मार्केट प्लेस के मध्य आज एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू का उद्देश्य चेंबर के सदस्यों को ही मार्केट की सुविधा का लाभ देना है। इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष डॉ. के एल जैन ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ई मार्केट एक ऐसा माध्यम है जो सरकारी विभागों के क्रय को पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया उपलब्ध करवा रहा है। साथ ही उत्पादकों तथा सेवा प्रदाताओं को भी आसानी से क्रेता उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें आशा है कि यह एमओयू एक मील का पत्थर साबित होगा।
डॉ. जैन ने कहा जेम ई – मार्केट में व्यापारियों की समस्या निवारण हेतु एक सेल का गठन भी किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इससे एमएसएमई सेक्टर को बहुत अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का मुख्य ध्यान ई-मार्केट पर ही है और इस हेतु शीघ्र नीति भी लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से चैंबर अपने सदस्यों को जागरूक करने के लिए वर्कशॉप और कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन समय पर करता रहेगा तथा जेम ई – मार्केट के सहयोग से अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर चैंबर कार्यकारिणी के सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. एस. जैमिनी, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मानद महासचिव आनंद महरवाल, मानंद सयुक्त सचिव दुली चन्द कडेल, श्रीमती भावना खंडेलवाल, संजय भंसाली, चैम्बर के कार्यकारी निदेशक योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कानूनगो उपस्थित रहे। वहीं जेम ई -मार्केट की ओर से ACEO ए. सी. मुरलीधरन, पीयूष कुमार व श्रीमती इशा महाजन आदि उपस्थित रहे। अंत में चैम्बर के वरिष्ट उपाध्यक्ष डी. एस. भंडारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें