LPG Refill Booking Portability
घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आपको अपना गैस सिलिंडर भरवाने में किसी तरह की असुविधा हो रही है तो सरकार ने गैस डिस्ट्रीब्यूटर बदलने के लिए मंजूरी दे दी है। अब यह जरूरी नहीं है कि जिस डिस्ट्रीब्यूटर से आपने गैस कनेक्शन लिया है, उसी से गैस रिफिल करवाएं। यानी कस्टमर जल्द ही अपने पसंदीदा डिस्ट्रीब्यूटर से गैस रिफिल करवा सकेंगे। यदि आपके पास इंडेन का गैस कनेक्शन है तो भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से भी खाली सिलेंडर की रिफलिंग करवा सकते हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय जल्द ही इस योजना को चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च करने वाला है। इन शहरों में सफल रहने के बाद इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा। एलपीजी रिफिल बुकिंग पोर्टेबिलिटी के लिए काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी।
ऐसे मिलेगी बेहतर डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट
जब ग्राहक अपने मोबाइल पर ऐप या कस्टमर पोर्टल को खोलेंगे और रिफिल के लिए लॉगिन करेंगे, तो उसे डिलीवरी डिस्ट्रीब्यूटर की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स की रेटिंग भी दिखाई देगी। उसमें सबसे बेहतर डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सबसे ऊपर होगा जिसमें वह अपने मन पसंद डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकता है। वह रिफिल करने के बाद आपके पास डिलीवरी पहुंचाएगा। इससे डिस्ट्रीब्यूटर के ऊपर यह दबाव रहेगा कि वह अपनी परफॉरमेंस में सुधार करे। इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स में बेहतर सेवा देने की होड़ मच जाएगी। उनकी रेटिंग में सुधार होगा।
पोर्टल पर उपलब्ध होगी ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा
एलपीजी ट्रांसफर के लिए ऑनसलाइन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, जो ग्राहकों की एरिया में उपलब्ध होंगे। इसके लिए ग्राहक ऑनलाइन पोर्टल या ऐप के जरिए अपना काम कर सकते हैं। अपना रजिस्टर्ड लॉगिन के जरिए ग्राहक अपने ऑयल मार्केटिंग कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकते हैं। यहां पर उनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
डिस्ट्रीब्यूटर के पास रहेगा ग्राहक को मनाने का विकल्प
डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपने ग्राहक को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए मनाने का विकल्प मौजूद रहेगा। लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर को अपने ग्राहक को यह आश्वस्त करना पड़ेगा कि अब उसको कोई असुविधा नहीं होगी । अगर ऐसा नहीं होता है तो कनेक्शन उसके पास चला जाएगा, ग्राहक ने जो विकल्प भरा होगा। इस तरह से ग्राहक को उस डिस्ट्रीब्यूटर के पास ऑनलाइन उसी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसका विकल्प उसने दिया होगा। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 55759 पोर्टेबिलिटी की सुविधा मई 2021 में उपलब्ध कराई है।
ये भी पढ़ें
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत