गोवर्धन
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब वे सड़क मार्ग से गोवर्धन महाराज के दर्शन करने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा ने गोवर्धन महाराज के दर्शन करने जाने के लिए जैसे ही पूंछरी में प्रवेश किया; उनकी कार सड़क से उतरकर नाले में जा गिरी। मुख्यमंत्री समेत उनके काफिले के सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हादसा भरतपुर के गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा रास्ते में हुआ।इसके बाद सीएम को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करके रवाना किया गया।

इसके बाद भजनलाल शर्मा मथुरा के गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग पहुंचे। यहां सीएम ने श्रीनाथ जी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान राजस्थान के सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
मालूम हो कि आज पूरे दिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भरतपुर में अलग-अलग जगहों पर हुआ है। इसके बाद देर शाम उनका गिरिराज जी जाने का कार्यक्रम था और इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी के साथ यह हादसा हो गया।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
रेलवे कर्मचारियों के पेंशन पर बड़ा अपडेट, RBI ने इस बैंक को सौंपी जिम्मेदारी