डीग
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और रूपारेल नदी को ERCP से जोड़ने की मांग को लेकर बुर्जा सुंदरावली में चल रहा किसानों का धरना बुधवार को 28 वें दिन भी जारी रहा। वहीं किसान नेताओं ने इस मामले में 30 जून को नगर उपखंड मुख्यालय पर होने वाले किसान प्रदर्शन और ज्ञापन को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क किया।
किसान नेता मोहना गुर्जर और इन्दल सिंह जाट ने ग्राम बलराका, पैडका, सिरथला, चिरावल माली, आलम शाह, बलदेव वास, बधाका, बैरु, कुतकपुर, तरोडर में किसानों से बातचीत की और 30 तारीख को नगर में होने वाले प्रदर्शन के लिये आमंत्रित किया। इन गांवों में किसान नेताओं ने कहा कि सम्पूर्ण किसान वर्ग वगैर पानी के परेशान है और खेती घाटे का जरिया बन गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जानबूझ कर इआरसीपी को पिछले पांच वर्ष से अटका रही है। अगर केन्द्र सरकार उसे समय रहते राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर देती तो अब तक योजना का लाभ किसानों और 13 जिलों की जनता को मिलना शुरु हो गया होता।
जन सम्पर्क अभियान में चरन सिंह पटवारी और भंवर सरपंच सिरथला, लख्खो सरपंच, पप्पू पटेल, रज्जन गुर्जर, नल सिंह गुर्जर पेड़का, हरीराम पटेल, नन्नू गुर्जर, यादराम पटेल, राम प्रसाद जाटव बलराका, जल सिहजा टव, प्रहलाद जाटव कुतकपुर भी साथ रहे और अपने विचार रखे।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
अगले तीन दिन राजस्थान के 5 संभागों में मूसलाधार बरिश,अलर्ट जारी | जानिए अपने जिले स्थिति