दौसा
दौसा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। जिसने भए यह हादसा देखा और सुन उसके रोंगटे खड़े हो गए। एक ट्रक टक्कर मारने के बाद एक अधेड़ को ट्रक में फंसा कर करीब पचास फीट तक घसीटता ले गया। इससे अधेड़ के चीथड़े उड़ गए। एक पर कट कर अलग हो गया। अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा दौसा जिले में जयपुर आगरा हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि दौसा से भरतपुर की ओर जा रहे ट्रक ने मुख्य चौराहे पर सड़क पार कर रहे बाइक सवार इस अधेड़ को बुरी तरह रौंद दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि थी कि अधेड़ का पैर कटकर अलग हो गया। टक्कर के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक करीब पचास फीट तक उसे घसीटता ले गया।
दुर्घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा की मोर्चरी में रखवाया। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो
आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े
राजस्थान में अब हर कैटगरी के उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली फ्री, डिटेल के लिए पढ़िए पूरी खबर
गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए ऐलान, एक जून से ही उठाएं इसका फायदा, जारी हो चुके हैं आदेश
