भरतपुर के बयाना में हादसा: मकान ढहने से मलबे में दबा परिवार, दम्पती और बेटी घायल

बयाना (भरतपुर)

भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके के धाधरैन गांव में मंगलवार को एक मकान ढहने से उसके मलबे में एक परिवार दब गया। इसमें दम्पती सहित उसकी बेटी घायल हो गए। पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को जयपुर रैफर किया गया है।

हादसे में बेटा बरामदे में था; इसलिए बच गया। जानकारी के अनुसार सुगड़ सिंह, उसकी दिव्यांग पत्नी गीता और 14 साल की बेटी हेमलता इस हादसे में घायल हुए हैं। सुगड़ सिंह के बेटे ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त परिवार के तीनों घायल सदस्य घर के अंदर सो रहे थे एयर वह घर के बाहर बरामदे में बैठा था। इसी दौरान अचानक मकान ढह गया।

मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला। मलबे के नीचे दबने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को बयाना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उनको भरतपुर रेफर कर दिया गया। सुगड़ सिंह और उसकी पत्नी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया और उसकी बेटी हेमलता का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?