यूपी में कोरोना कहर के बीच मिली थोड़ी राहत, केसों में आई कमी, 14803 नए केस मिले, 12 मौत

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच अन्य दिनों के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के नए केसों में कमी दर्ज की गई। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 14 हजार 803 नए मामले सामने आए। जबकि शनिवार को 15,795, रविवार को 17,185 और सोमवार को 15,622 संक्रमित मिले थे। राज्य में कुल 12 मरीजों की मौतें भी हुई हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा लखनऊ में 2173, गौतमबुद्ध नगर में 1262, गाजियाबाद में 909, मेरठ में 909 और वाराणसी में 672 मामले मिले हैं। इस दौरान लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, जालौन, गाजीपुर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, पीलीभीत, श्रावस्ती, कौशाम्बी में 1-1 मरीज की मौत भी हुई है।  बीते 17 दिनों में अब तक 57 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 1.1 लाख लाख रह गई है। यानी कुल एक्टिव केस भी 5 हजार कम हो गए हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?