जयपुर
राजस्थान में कोरोना बुधवार को और ज्यादा भड़क गया। आज एकसाथ कोरोना के 1883 केस आए। इनमें सर्वाधिक 1138 केस अकेले जयपुर में मिले। जयपुर और जोधपुर में 2 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। जयपुर में कम्यूनिटी स्प्रेड के हालात बन गए हैं। इसके चलते सरकार ने आमजन को जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है। वहीं हालात बेकाबू होते देख सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है।
आज प्रदेश में भरतपुर की स्थिति ज्यादा बिगड़ी। भरतपुर मेडिकल कॉलेज में एक साथ 31 डॉक्टर्स और MBBS स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव निकले। इसी तरह नियंत्रण से बहार जाते दिख रहे जयपुर में आज 1138 केस आए। इसमें राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) और वैशाली नगर कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना। वैशाली नगर में जहां 58 और आरपीए में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 56 कैडेट्स पॉजिटिव मिले हैं।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार आज जोधपुर में 230कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा अजमेर 94, अलवर 79, कोटा 53, भरतपुर, सीकर में 36-36, बीकानेर 34, भीलवाड़ा 31, उदयपुर 28, प्रतापगढ़ 23 और गंगानगर में 21 केस मिले। जयपुर और जोधपुर में इस संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जयपुर में 2 IAS सहित शासन सचिवालय के 15 कर्मचारी संक्रमित
जयपुर में 2 आईएएस समेत 15 कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले। जयपुर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अल्पसंख्यक मामलात एवं पंचायती राज के सचिव पी.सी किशन और कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जयपुर शहर में यहां मिले संक्रमित
आरपीए के अलावा टोंक रोड 49, तिलक नगर 24, सोडाला 52, सीतापुरा 20, श्याम नगर, गोपालपुरा 21-21, शास्त्री नगर 47, सांगानेर 27, प्रताप नगर 24, पत्रकार कॉलोनी 25, मालवीय नगर, सी-स्कीम, आदर्श नगर में 30-30, लालाकोठी 36, जेएलएन मार्ग 28, झालाना 25, जवाहर नगर, जगतपुरा में 31-31, इंदिरा गांधी नगर 23, बनीपार्क, अजमेर रोड 34-34 केस मिले हैं।
5 जिले सेफ
राज्य में 5 जिले ऐसे हैं जहां पिछले कुछ दिनों से एक भी केस नहीं मिला है। इसमें जैसलमेर, जालौर, राजसमंद, बूंदी और बारां जिला शामिल है। इन जिलों में आज दिन तक एक भी एक्टिव केस नहीं है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान स्थगित
सरकार ने कोरोना के बढ़ाते मामलों को देखते हुई आज एक बड़ा फैसला लिया एयर प्रशासन शहरों के संग अभियान को 31 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। अभियान 31 मार्च तक प्रस्तावित है।अभियान के तहत निकायों में काम सुचारू रहेगा और आनलाइन आवेदन के साथ ही आनलाइन पट्टे भी जारी किए जाएंगे। अभियान के तहत जयपुर शहर में पट्टा वितरण में लगी छह अफसरों की टीमों को वापस बुलाने की तैयारी की जा रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
