भरतपुर
भरतपुर जिले में रविवार को बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस बदमाशों के घरवालों और ग्रामीणों से मार खाकर बैरंग ही आ गई। इस हमले में तीन पुलिकर्मियों के चोटें आई हैं।
घटना भरतपुर जिले की सीकरी थाना इलाके की है। पुलिस रविवार सुबह थाना इलाके के गांव कंगला के बास में दो बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी। तभी आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना में तीन पुलिसकर्मियों के चोटें आईं हैं।
दबिश देते ही एक बदमाश ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया
जिन बदमाशों को पकड़ने पुलिस गई थी उनके नाम अलीम और अजमत हैं। दोनों पर कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है। सुबह पुलिस ने दोनों के घर दबिश दी तो दोनों अपने घर पर ही थे। जैसे ही पुलिस ने अजमत को पकड़ा तोउसने शोर मचाकर घरवालों और ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। इस पर परिजन और ग्रामीण लाठियां लेकर पहुंच गए और पुलिस पर हमला बोल दिया।
बदमाशों के घर की महिलाएं भी पुलिस पर पथराव करने लगीं। घटना में तीन पुलिसकर्मियों के चोटें आईं हैं। पुलिसकर्मी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर लौटे। पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है और आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज की है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
